PM Modi Bihar Visit: प्रदेशवासियों को मिली बड़ी सौगात, पीएम मोदी ने12 करोड़ से भी ज्यादा के विकास योजनाओं का किया लोकार्पण

PM Modi Bihar Visit: प्रदेशवासियों को मिली बड़ी सौगात, पीएम मोदी ने 12 करोड़ से भी ज्यादा के विकास योजनाओं का किया लोकार्पण

  •  
  • Publish Date - November 13, 2024 / 03:41 PM IST,
    Updated On - November 13, 2024 / 03:41 PM IST

बिहार। PM Modi Bihar Visit:  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपने एक दिवसीय दौरे पर दरभंगा पहुंचे जहां उन्होंने प्रदेश में 12,100 करोड़ रुपये से ज्यादा की योजनाओं का लोकार्पण किया। इस दौरान उन्होंने बिहार के दूसरे तथा दरभंगा में बनने वाले एम्स का भी शिलान्यास किया। इस मौके पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उपस्थित रहे। दरभंगा एम्स को पूरा करने के लिए 36 महीनों का लक्ष्य रखा गया है। बताया गया कि, पटना के बाद बिहार को मिला यह दूसरा एम्स है।

Read More: Jharkhand Assembly Elections 2024: पत्नी साक्षी के साथ मतदान करने पहुंचे धोनी, झारखंड में एक बजे तक 46.25 फीसदी मतदान 

इस क्रम में पीएम मोदी ने बिहार में करीब 5,070 करोड़ रुपये की लागत वाली कई राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी किया। उन्होंने एनएच -327ई के चार लेन वाले गलगलिया-अररिया खंड का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने कार्यक्रम में आठ राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं की भी आधारशिला रखी।

पीएम मोदी ने इसके अलावा 1740 करोड़ रुपए से अधिक की रेलवे परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया है।  प्रधानमंत्री मोदी ने झंझारपुर-लौकाहा बाजार खंड में ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान वे बिहार के औरंगाबाद जिले में चिरालापोथु से बाघा बिशुनपुर तक 220 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली रेल परियोजनाएं की आधारशिला रखी। पीएम मोदी ने 1520 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली रेलवे परियोजनाओं को भी राष्ट्र को समर्पित किया। इनमें झंझारपुर-लौकाहा बाजार रेल खंड का आमान परिवर्तन, दरभंगा बाईपास रेलवे लाइन शामिल है।

Read More: UP Road Accident: तेज रफ्तार कार ने ई-रिक्शा को मारी टक्कर, 17 बच्चे हुए घायल, 5 की हालत गंभीर

PM Modi Bihar Visit: पीएम मोदी ने विभिन्न रेलवे स्टेशनों पर 18 प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र राष्ट्र को समर्पित किय। उन्होंने पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस क्षेत्र में 4,020 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली कई योजनाओं की भी आधारशिला रखी। घरों तक पीएनजी पहुंचाने और वाणिज्यिक और औद्योगिक क्षेत्रों को स्वच्छ ऊर्जा विकल्प प्रदान करने के दृष्टिकोण के अनुरूप, प्रधानमंत्री भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड द्वारा बिहार के पांच प्रमुख जिलों दरभंगा, मधुबनी, सुपौल, सीतामढ़ी और शिवहर में सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन (सीजीडी) नेटवर्क के विकास की आधारशिला भी रखी।