Pm modi ranking in world : पीएम मोदी की लोकप्रियता के सामने कहीं नहीं टिकते ‘जो बाइडन’ और ‘बोरिस जॉनसन’,

Pm modi ranking in world : पीएम मोदी की लोकप्रियता के सामने कहीं नहीं टिकते 'जो बाइडन' और 'बोरिस जॉनसन',

  •  
  • Publish Date - June 18, 2021 / 11:16 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:10 PM IST

Pm modi ranking in world

नई दिल्ली : कोरोना के इस भयंकर दौर में भी पीएम मोदी की लोकप्रियता दुनिया भर में बरकरार है, वे एक बार फिर दुनियाभर में स्वीकार्य नेता बनकर उभरें हैं। अमेरिकी डेटा इंटेलिजेंस फर्म ‘मॉर्निंग कंसल्ट’ के अनुसार पीएम मोदी की स्वीकार्यता दुनिया के कई बड़े नेताओं से कहीं ज्यादा है। पीएम मोदी की ग्लोबल अप्रूवल रेटिंग 66 फीसदी है। वहीं, सर्वे में यह भी दावा किया गया है कि महामारी के दौर में पीएम मोदी अमेरिका, ब्रिटेन, रूस, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, ब्राजील, फ्रांस और जर्मनी सहित कई देशों के नेताओं की तुलना में बेहतर बनकर उभरे हैं।

Read More: पति ने एसिड पिलाकर ले ली नवविवाहिता की जान ! नाराज परिजनों ने शव लेकर किया DIG ऑफिस का घेराव, पुलिस करेगी आरोपों की जांच

डेटा इंटेलिजेंस फर्म ‘मॉर्निंग कंसल्ट’ की ओर से किए गए सर्वे के अनुसार पीएम मोदी की लोकप्रियता कोरोना काल में कम हुई है, बावजूद इसके वे कई देशों के नेताओं से ज्यादा लोक​प्रिय हैं। इस अप्रूवल रेटिंग में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बाद इटली के प्रधानमंत्री मारियो ड्रैगी का नंबर आता है, जिनकी अप्रूवल रेटिंग 65 फीसदी है। वहीं तीसरी नंबर मैक्सिको के राष्ट्रपति लोपेज ओब्रेडोर हैं, जिनकी रेटिंग 63 फीसदी है।

Read More: नाबालिग से गाड़ी चलवाना वाहन मालिक को पड़ेगा भारी, New Transport Rule के तहत कोर्ट ने लगाया इतना जुर्माना

‘मॉर्निंग कंसल्ट’ नियमित रूप से विश्व के नेताओं की अप्रूवल रेटिंग को ट्रैक करता है। इसके मुताबिक, पीएम मोदी के बाद दूसरा स्थान अटली के प्रधानमंत्री मारियो ड्रैगी (65%) ने हासिल किया, इसके बाद मैक्सिकन राष्ट्रपति एंड्रेस मैनुअल लोपेज ओब्रेडोर (63%), ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन (54%), जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल (53%), अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन (53%), कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो (48%), ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन (44%), दक्षिण कोरियाई राष्ट्रपति मून जे-इन (37%), स्पेनिश स्पेन पेड्रो सांचेज़ (36%), ब्राजील के राष्ट्रपति जायर बोल्सोनारो (35%), फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रोन (35%) और जापानी प्रधान मंत्री योशीहिदे सुगा (29%) हैं।

Read More: ‘पुलिस वालों ने बना दी जोड़ी’ अलग रह रहे पति पत्नी को दोबारा मिलवाया, थाने में ही कराई शादी

भारत में 2,126 वयस्कों के सैंपल साइज के साथ मॉर्निंग कंसल्ट ग्लोबल लीडर अप्रूवल रेटिंग ट्रैकर ने प्रधानमंत्री मोदी के लिए 66 प्रतिशत अप्रूवल दिखाया, जबकि 28 प्रतिशत ने उन्हें अस्वीकृत कर दिया। इस ट्रैकर को आखिरी बार 17 जून को अपडेट किया गया था। बता दें कि हर देश का अलग-अलग सैंपल साइज है। 

Read More: 10वीं की छात्रा सुरभी मुले ने श्रीमद्भागवत गीता की अर्थ समेत व्याख्या कर बनाया रिकॉर्ड, लगातार 6 घंटे 17 मिनट तक करती रही पाठ

 

 

 

 

 

 

 

 

pm modi ranking pm modi ranking in world who is the best pm in india who is the best prime minister of india what is pm modi salary how rich is pm modi