नई दिल्ली । पीएम नरेंद्र मोदी ने वीडियो संदेश के जरिए देशवासियों से अपनी छिपी हुई शक्ति प्रदर्शित करने की अपील की है। यह वीडियो संदेश देश में बढ़ रहे कोरोना वायरस और उसके खिलाफ एकजुटता दिखाने के लिए पीएम का संदेश था। । पीएम मोदी ने देशवासियों से अपील की है- 5 अप्रैल को रात 9 बजे घरों की लाइट बंदकर 9 मिनट तो दिया-कैंडल या मोबाइल की लाइट जलाकर कोरोना वायरस के खिलाफ रोशनी का संकेद दें।
ये भी पढ़ें- सोनिया गांधी ने पीएम मोदी को लिखा खत, मनरेगा मजदूरों को अग्रिम वेतन…
पीएम मोदी के वीडियो संदेश की प्रमुख बातें-
हमारे यहां माना जाता है कि जनता जनार्दन, ईश्वर का ही रूप होती है। इसलिए जब देश इतनी बड़ी लड़ाई लड़ रहा हो, तो ऐसी लड़ाई में बार-बार जनता रूपी महाशक्ति का साक्षात्कार करते रहना चाहिए: पीएम मोदी
ये लॉकडाउन का समय जरूर है, हम अपने अपने घरों में जरूर हैं, लेकिन हम में से कोई अकेला नहीं है। 130 करोड़ देशवासियों की सामूहिक शक्ति हर व्यक्ति के साथ है, हर व्यक्ति का: पीएम मोदी
ये भी पढ़ें- CBSE बोर्ड के पहली से आठवीं तक के बच्चों को मिलेगा जनरल प्रमोशन, 9व..
इससे पहले 24 मार्च को राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में प्रधानमंत्री ने कोरोना वायरस के चलते देश में 21 दिनों के लॉकडाउन की घोषणा की थी। पूरे देश में लॉकडाउन के बीच कई जगहों पर लापरवाही के चलते कोरोना के मामलों में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है।
देखें पीएम मोदी का पूरा वीडियो संदेश-
<iframe src=”https://www.facebook.com/plugins/video.php?href=https%3A%2F%2Fwww.facebook.com%2FIBC24%2Fvideos%2F881486198959650%2F&show_text=0&width=560″ width=”560″ height=”315″ style=”border:none;overflow:hidden” scrolling=”no” frameborder=”0″ allowTransparency=”true” allowFullScreen=”true”></iframe>