PM Modi In Maharashtra : महाराष्ट्र दौरे पर पीएम मोदी, छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा के ढहने पर मांगी माफी, देखें वीडियो

PM Modi In Maharashtra : पीएम मोदी ने छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा के ढहने पर माफी मांगी। पीएम मोदी ने कहा कि,

  •  
  • Publish Date - August 30, 2024 / 04:22 PM IST,
    Updated On - August 30, 2024 / 04:22 PM IST

मुंबई : PM Modi In Maharashtra : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को महाराष्ट्र के दौरे पर रहें। इस दौरान पीएम मोदी महाराष्ट्र के पालघर पहुंचे और सभा को संबोधित किया। इस दौरान पीएम मोदी ने छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा के ढहने पर माफी मांगी। पीएम मोदी ने कहा कि, “छत्रपति शिवाजी महाराज केवल हमारे राजा नहीं हैं बल्कि हमारे आराध्य देव हैं। मैं सिर झुकाकर सिंधुदुर्ग में हुए हादसे के लिए माफी मांगता हूं।” यह घटना 26 अगस्त को सिंधुदुर्ग में हुई थी।

यह भी पढ़ें : Mirzapur Season 3 Bonus Episode: फैल गया रायता.. भौकाल मचाने में कामयाब नहीं हो पाएं मुन्ना भैया, बोनस एपिसोड देख फैंस के हाथ लगी निराशा 

नौसेना दिवस पर पीएम मोदी ने किया था प्रतिमा का उद्घाटन

PM Modi In Maharashtra :  पीएम मोदी ने यह बयान उस समय दिया जब महाराष्ट्र में इस घटना को लेकर विपक्षी पार्टियों ने लगातार हमला बोला था। प्रतिमा का उद्घाटन पीएम मोदी ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्रियों देवेंद्र फडणवीस और अजीत पवार की उपस्थिति में दिसंबर 2023 में नौसेना दिवस के अवसर पर किया था।

यह भी पढ़ें : Railway Latest Bharti 2024 : रेलवे ने निकाली बंपर भर्ती, आखिरी तारीख से पहले करें आवेदन, यहां देखें पूरी प्रक्रिया 

‘वीर सावरकर को गालियां देने वाले माफ़ी मांगने को तैयार नहीं’

PM Modi In Maharashtra :  पीएम मोदी ने आगे कहा कि, “मेरा संस्कार है कि मैं छत्रपति शिवाजी महाराज के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए और इस घटना के लिए माफी मांगता हूं।” माफी मांगने के बाद, पीएम मोदी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर भी परोक्ष रूप से हमला किया। उन्होंने कहा, “वीर सावरकर को गालियां देने के बाद भी एक नेता माफी मांगने को तैयार नहीं है और अदालत में लड़ाई के लिए तैयार है। महाराष्ट्र के लोगों को ऐसे नेताओं की संस्कार समझना चाहिए।”

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsAp