PM Modi's visit to Pakistan Latest Update
नई दिल्ली। PM Modi’s visit to Pakistan Latest Update : पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने पीएम नरेंद्र मोदी को पाकिस्तान आने को आमंत्रित किया है। पाक पीएम ने शहबाज ने शंघाई सहयोग संगठन (SCO) के अन्य नेताओं के साथ पीएम मोदी को इस साल अक्टूबर में होने वाली काउंसिल ऑफ गवर्नमेंट (CHG) की मीटिंग में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया।
PM Modi’s visit to Pakistan Latest Update : रिपोर्ट्स के मुताबिक 15 और 16 अक्टूबर को CHG की मीटिंग होनी है। आठ वर्षों में यह पहली बार है जब पाकिस्तान ने भारत के पीएम को आमंत्रित किया है। वहीं पीएम मोदी के पाकिस्तान जाने पर बड़ा अपडेट सामने आया है। पीएम मोदी पाकिस्तान में होने वाले SCO बैठक में हिस्सा नहीं लेंगे।
बता दें कि SCO की अध्यक्षता वर्तमान में पाकिस्तान के पास है। 15-16 अक्टूबर को होने वाली CHG मीटिंग ‘राज्य प्रमुखों की परिषद’ के बाद दूसरा सबसे महत्वपूर्ण निर्णय लेने वाला निकाय है। पीएम मोदी नियमित रूप से राज्य प्रमुखों के शिखर सम्मेलन में भाग लेते रहे हैं। लेकिन इस साल जुलाई की शुरुआत में संसद सत्र के साथ तारीखों के टकराव के कारण वह कजाकिस्तान में नहीं गए थे। भारत ने तब देश का प्रतिनिधित्व करने के लिए विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर को भेजा था।