पीएम मोदी ने की कानपुर में मेट्रो रेल परियोजना की शुरुआत, 11 हजार करोड़ की आई है लागत

PM launches Metro Rail Project in Kanpur प्रधानमंत्री ने कानपुर में मेट्रो रेल परियोजना की शुरुआत की

  •  
  • Publish Date - December 28, 2021 / 01:42 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:57 PM IST

कानपुर (उप्र), 28 दिसंबर (भाषा) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को यहां 11 हजार करोड़ रुपये लागत की कानपुर मेट्रो रेल परियोजना के प्रथम खंड की शुरुआत की।

पढ़ें- 7th Pay Commission:इन बर्खास्त कर्मचारियों की पुन:बहाली नहीं होगी..यहां के लिए दिया गया आदेश

मोदी ने इस दौरान मेट्रो रेल से यात्रा की और उनके साथ उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ भी मौजूद थे। इससे पहले, मोदी ने कानपुर मेट्रो रेल परियोजना प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया।

पढ़ें- पति ने अपनी पत्नी की शादी उसके प्रेमी से कराई.. विवाह के बाद भी नहीं भुला पाई थी पहला प्यार

सरकारी बयान के अनुसार, मेट्रो परियोजना दो चरणों में पूरी होगी एवं दो कॉरिडोर होंगे। कानपुर मेट्रो रेल परियोजना के 32.6 किलोमीटर लंबे दोनों कॉरिडोर में कुल 30 मेट्रो स्टेशन होंगे।

पढ़ें- Sarkari Naukri 2021: फाइनेंशियल एडवाइजर, असिस्टेंट रजिस्ट्रार, प्राइवेट सेक्रेट्री सहित कई पदों पर भर्ती.. देखिए डिटेल

बयान में कहा गया कि मेट्रो से एक बार में 974 यात्री सफर कर सकेंगे और ट्रेन की रफ्तार 80 से 90 किलोमीटर प्रति घंटा रहेगी। इसके अनुसार, पहले कॉरिडोर की लंबाई भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) कानपुर से नौबस्ता तक 24 किलोमीटर की होगी।

पढ़ें- महाराष्ट्र की स्कूल शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़ कोरोना संक्रमित,TMC सांसद डेरेक ओ ब्रायन भी पॉजिटिव.. सोशल मीडिया पर दी जानकारी