नई दिल्ली। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 10वीं किस्त का इंतजार कर रहे 12 करोड़ किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी है। दरअसल, 10वीं किस्त के ट्रांसफर किए जाने की तारीख सामने आ गई है।
पढ़ें- छत्तीसगढ़: इस विभाग के अधिकारियों को मिला उच्चतर वेतनमान.. देखिए अफसरों के नाम
देशभर के 12 करोड़ किसानों को नए साल के मौके पर मोदी सरकार बड़ा तोहफा देने जा रही है। दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 1 जनवरी 2022 को दोपहर 12 बजे पीएम किसान योजना के तहत किस्त ट्रांसफर करेंगे। अब तक सरकार ने देश के 11।37 करोड़ से अधिक किसानों के बैंक अकाउंट में सीधे 1।58 लाख करोड़ रुपये से अधिक ट्रांसफर कर चुकी है।
पढ़ें- 300 दिन की वैधता.. रोजाना 2 जीबी डेटा.. BSNL के इस धमाकेदार प्लान से JiO-Airtel पर बढ़ा दबाव
आपको पैसे मिलेंगे या नहीं चेक करें
अगर आपने PM Kisan Scheme के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है तो आपके लिए यह जानना जरूरी है कि इस योजना के लाभार्थियों की लिस्ट में आपका नाम है या नहीं।
इन किसानों को मिलेंगे 4000 रुपये
आपको बता दें जिन किसानों को अभी तक 9वीं किस्त का फायदा नहीं मिला है तो उन लोगों के खातों में दो किस्तो का पैसा एक साथ आएगा यानी उनके खाते में 4000 रुपये ट्रांसफर किए जाएंगे। लेकिन आपको बता दें कि यह सुविधा उन किसानों को ही मिलेगी जिन्होंने 30 सितंबर से पहले रजिस्ट्रेशन कराया होगा।
पढ़ें- रेंट के बदले सेक्स! लड़कियों की मजबूरी का फायदा उठा रहे मकान मालिक.. अब यहां मचा बवाल
हेल्पलाइन नंबर पर करें संपर्क
अगर आपकी सारी डिटेल्स ठीक है और उसके बाद भी आपका नाम लिस्ट में शामिल नहीं है तो आप हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करके अपना नाम जुड़वा सकते हैं। इसे लिए आपको 155261 या 011-24300606 नंबर पर कॉल करना है। यहां पर आपकी परेशानी दूर हो जाएगी।
लिस्ट में ऐसे चेक करें अपना नाम
1। सबसे पहले आपको पीएम किसान योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan।gov।in पर विजिट करना होगा।
2। इसके होमपेज पर आपको Farmers Corner का ऑप्शन दिखाई देगा।
3। Farmers Corner सेक्शन के भीतर आपको Beneficiaries List के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
4। फिर आपको ड्रॉप डाउन लिस्ट से राज्य, जिला, उप जिला, ब्लॉक और गांव को सेलेक्ट करना होगा।
5। इसके बाद अपको Get Report पर क्लिक करना होगा। इसके बाद लाभार्थियों की पूरी लिस्ट सामने आ जाएगी, जिसमें आप अपना नाम चेक कर सकते हैं।
दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक 343 पर पहुंचा
4 hours agoइन जिलों में अनिश्चित काल के लिए बंद हुए सभी…
3 hours agoबेंगलुरु में असम निवासी महिला की हत्या
4 hours ago