PM Kisan Yojana 18th Installment will be released Today

PM Kisan Yojana 18th Installment News : आज जारी होगी पीएम किसान योजना की 18वीं किस्त, सीधे किसानों के खाते में आएंगे 2 हजार रुपए, यहां देखें पूरी जानकारी

PM Kisan Yojana 18th Installment News : पीएम किसान सम्मान निधि की 18वीं किस्त के तौर पर 2000 रुपये किसानों के अकाउंट में भी भेजे जाएंगे।

Edited By :  
Modified Date: October 5, 2024 / 06:29 AM IST
,
Published Date: October 5, 2024 6:29 am IST

नई दिल्ली। PM Kisan Yojana 18th Installment News : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार, आज यानि 5 अक्टूबर को महाराष्ट्र जा रहे हैं। वहां वह मुंबई में कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे साथ ही पीएम किसान सम्मान निधि (PM KISAN Samman Nidhi) की 18वीं किस्त के तौर पर 2000 रुपये किसानों के अकाउंट में भी भेजे जाएंगे। बता दें कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों कों सालाना 6 हजार रुपये की आर्थिक मदद दी जाती है। किसानों के खाते में हर 4 महीने के अंतराल में 3 किस्तों में दो-दो हजार रुपये करके भेजी जाती हैं। फिलहाल, किसानों को 17 किस्तें दी जा चुकी हैं। 18वीं किस्त (18th Installment) का किसान बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

read more : नवरात्रि का तीसरा दिन.. इन राशियों को मिलेगा मां चंद्रघण्टा का आशीर्वाद, खुशियों से भर जाएगी जातकों की झोली 

किसानों के खाते में आएगा पैसा

PM Kisan Yojana 18th Installment News : वाशिम जिला प्रशासन की जानकारी के मुताबिक, इस कार्यक्रम में देशभर के 9.4 करोड़ से अधिक किसानों को डीबीटी के माध्यम से डायरेक्ट 20,000 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए जाएंगे। देशभर के लगभग 2.5 करोड़ किसान वेबकास्ट के माध्यम से इस कार्यक्रम में शामिल होंगे, जिनमें 732 कृषि विज्ञान केंद्र (केवीके), एक लाख से अधिक प्राथमिक कृषि सहकारी समितियां और पांच लाख सामान्य सेवा केंद्र शामिल हैं।

पीएम-किसान की 18वीं किस्त जारी होने के साथ ही इस योजना के तहत कुल वितरण 3.45 लाख करोड़ रुपये से अधिक हो जाएगा। इससे 11 करोड़ से अधिक किसानों को लाभ मिलेगा। इससे ग्रामीण विकास और कृषि समृद्धि के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता की पुष्टि होती है। अब तक महाराष्ट्र में 17 किस्तों में लगभग 1.20 करोड़ किसानों को 32,000 करोड़ रुपये हस्तांतरित किए जा चुके हैं, जो सभी राज्यों के लिए दूसरा सबसे बड़ा आंकड़ा है।

नमो शेतकारी महासम्मान निधि योजना

वहीं, 18वीं किस्त में राज्य के करीब 91.51 लाख किसानों को 1,900 करोड़ रुपये से अधिक का लाभ मिलेगा। प्रधानमंत्री नमो शेतकारी महासम्मान निधि योजना की पांचवीं किस्त के तहत महाराष्ट्र के किसानों को करीब 2,000 करोड़ रुपये का अतिरिक्त लाभ भी जारी करेंगे। इसके अलावा प्रधानमंत्री कृषि अवसंरचना कोष (एआईएफ) के तहत पूरी हो चुकी 7,516 परियोजनाएं भी राष्ट्र को समर्पित करेंगे।

हेल्पलाइन नंबर

पीएम किसान योजना संबंधी किसी भी तरह की समस्या पर किसान ईमेल आईडी [email protected] पर संपर्क कर सकते हैं। पीएम किसान योजना के हेल्पलाइन नंबर- 155261 या 1800115526 (Toll Free) या फिर 011-23381092 पर संपर्क कर सकते हैं। यहां भी आपके हर समस्या का समाधान किया जाएगा।

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो

 
Flowers