PM Kisan: ऐसे किसानों से वसूला जाएगा PM क‍िसान न‍िध‍ि की राशि, सरकार ने जारी किया आदेश, देखें नाम

PM Kisan Samman Nidhi scheme : अब योजना की 11वीं किस्त जारी होने से लाखों किसानों को सरकार ने बड़ा झटका दिया है

  •  
  • Publish Date - April 30, 2022 / 12:21 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:56 PM IST

नई दिल्ली।  PM Kisan Samman Nidhi scheme: मोदी सरकार ने किसानों की आय दोगुनी करने के उद्देश्य से कई योजनाएं चला रही है। इनमें से सबसे ज्यादा फायदा पीएम क‍िसान न‍िध‍ि योजना से हो रहा हैं। वहीं अब योजना की 11वीं किस्त जारी होने से लाखों किसानों को सरकार ने बड़ा झटका दिया है।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp  ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*<<

यह भी पढ़ें: महंगाई का एक और झटका.. फिर बढ़े सीएनजी गैस के दाम, जानिए नए रेट

बता दें कि किसान योजना की 11वीं किस्त अप्रैल से जुलाई के बीच जारी होंगे। इसके लिए 31 मई तक ई-केवाईसी (e-kyc) कराने की अंत‍िम‍ त‍िथ‍ि तय की है। इस बीच उत्तर प्रदेश में ​योजना को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। पता चला है कि तीन लाख से ज्यादा अपात्र किसानों को पीएम किसान योजना का लाभ मिल रहा है।

यह भी पढ़ें:  ‘राम धूर्त व्यक्ति थे…सीता को फंसाया…अच्छे इंसान थे रावण’ वायरल हुआ महिला महिला असि​स्टेंट प्रोफेसर का ऑडियो

इस खुलासे के बाद हरकत में आई राज्य सरकार ने ऐसे किसानों से राशि वसूलने का आदेश जारी किया है। बता दें कि राज्य सरकार द्वारा जारी अपात्र हितग्राहियों की सूची में ऐसे क‍िसान भी हैं, जो इनकम टैक्‍स अदा करते हैं। इसके अलावा मृतक क‍िसानों के खातों में भी पैसे क्रेड‍िट होने का मामला सामने आया है। ऐसे क‍िसानों से क‍िस्‍त की वापस वसूली के ल‍िए सरकार ने तीन तीन महीने का समय तय किया है।

यह भी पढ़ें:  शादी समारोह पर लगी पाबंदी, स्कूल-कॉलेज बंद, बाजार भी हुआ टोटल लॉक, कोरोना संक्रमण के चलते यहां की सरकार ने लिया फैसला

PM Kisan Samman Nidhi scheme: मालूम होगा क‍िसान सम्‍मान न‍िध‍ि योजना के तहत पात्र क‍िसानों को मोदी सरकार सालाना 6000 रुपए उनके खाते में तीन किस्तों में जमा करते हैं। योजना के तहत देशभर में 12.5 करोड़ क‍िसान फायदा उठा रहे हैं। इसके लिए सरकार ने गाइड लाइन जारी किया है। लेकिन अब फर्जीवाड़ा का मामला सामने आया है।

यह भी पढ़ें:  Rubina Dilaik ने शेयर की लेटेस्ट फोटो, बोल्डनेस देख लगेगा झटका

बताया जा रहा है कि राज्य सरकार ने योजना के लाभार्थ‍ियों का ज‍िले के ह‍िसाब से सत्‍यापन कराया तो पता चला क‍ि मृतक क‍िसानों के खाते में भी पैसे ट्रांसफर हो रहे हैं। साथ ही कई ऐसे भी लोगों को भी योजना का फायदा म‍िल रहा है जो आयकर देते हैं। फिलहाल अब हरकत में आई सरकार ने ऐसे क‍िसानों को अपात्र की श्रेणी में रखकर 3 महीने में वसूली के आदेश द‍िए गए हैं।

यह भी पढ़ें: 71 का टशन…बीजेपी की टेंशन…मिशन 2023 के लिए कांग्रेस के टशन से बढ़ेगी बीजेपी की टेंशन?