नई दिल्ली। नए साल के मौके पर पीएम सम्मान निधि योजना की 10वीं किस्त की राशि जारी कर दी गई। 10.09 करोड़ किसानों के खाते में 20,900 करोड़ रुपए ट्रांसफर किए। बता दें कि लंबे समय पीएम किसान योजना की राशि को लेकर तारीख सामने आ रही थी। वहीं अब साल के पहले दिन मोदी सरकार ने योजना की राशि जारी कर दी।
यह भी पढ़ें: उम्मीदों के साथ कई नई चुनौतियों के साथ आया है नया साल, जानिए मध्यप्रदेश के लिए कैसा होगा साल 2022?
पीएम-किसान योजना के तहत, पात्र लाभार्थी किसान परिवारों को हर साल 6,000 रुपए का वित्तीय लाभ प्रदान किया जाता है, जोकि 2,000 रुपए की तीन समान चार-मासिक किश्तों में दिया जाता है। फंड सीधे लाभार्थियों के बैंक खातों में ट्रांसफर किया जाता है। इस योजना में अब तक किसान परिवारों को 1.6 लाख करोड़ रुपये से अधिक की सम्मान राशि ट्रांसफर की जा चुकी है।
यह भी पढ़ें: अगर सच हुई नास्त्रेदमस की भविष्यवाणियां तो दुनियाभर में मच जाएगी तबाही, जानिए क्या है साल 2022 को लेकर भविष्यवाणी?
इस तरह चेक करें अपना खाता
प्रधानमंत्री किसान स्कीम की वेबसाइट पर जाकर सभी लाभार्थियों ट्रांसफर किए राशि का पता लगा सकते हैं। चलिए आपको बताते हैं ये है आसान स्टेप।
-सबसे पहले वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाएं।
-दाहिने तरफ बनी ‘फार्मर कार्नर’ में Beneficiary List को क्लिक करें।
-इसके बाद अपना राज्य, जिला, उप-जिला, ब्लॉक और गांव ब्योरा दर्ज करें।
-इतना भरने के बाद Get Report पर क्लिक करें और पाएं पूरी लिस्ट।