PM Kisan latest Update: केंद्र सरकार की ओर से जनता के कल्याण के लिए कई तरह की योजनाएं चलाई जाती है। इसी में से एक किसानों को राहत देने के लिए पीएम सम्मान निधि योजना चलाई जाती है। इस योजना में किसानों की आर्थिक मदद के लिए उन्हें सालाना 6 हजार रुपये दिया जाता है। इस पैसे को 2-2 हजार रुपये की तीन किस्तों में दिया जाता है। इसी कड़ी में इस बार 15वीं किस्त जारी होनी है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि कई लाभार्थी ऐसे भी हैं, जिनकी 15वीं किस्त का लाभ प्राप्त करने में मुसीबतें बढ़ सकती हैं यानी इनकी किस्त अटक सकती है।
PM Kisan latest Update: दरअसल, कई किसान ऐसे भी हैं जिनकी किस्त कई कारणों से अटक सकती है। इनमें पहला काम है भू-सत्यापन। जिन किसानों ने ये काम नहीं करवाया वो किस्त के लाभ से वंचित रह सकते हैं। ऐसे में अगर आप लाभ लेना चाहते हैं, तो इस काम को तुरंत करवा लें।
PM Kisan latest Update: अगर आप चाहते हैं कि आपको 15वीं किस्त का लाभ मिले, तो इसके लिए जरूरी हो जाता है कि आपका आधार कार्ड आपके बैंक खाते से लिंक हो। अगर ये काम आपने नहीं करवाया है, तो आपकी किस्त अटक सकती है, इसलिए लाभ पाने के लिए इस काम को तुरंत करवा लें।
PM Kisan latest Update: सरकार की तरफ से पहले ही साफ कर दिया गया था कि अगर किस्त का लाभ लेना है, तो योजना से जुड़े सभी लोगों को ई-केवाईसी करवानी होगी। अगर आपने ये अब तक नहीं करवाई है, तो इस काम को तुरंत करवा लें।
PM Kisan latest Update: ई-केवाईसी करवाने के लिए आप अपने नजदीकी सीएससी सेंटर जा सकते हैं। इसके अलावा आप बैंक जाकर भी इस काम को करवा सकते हैं। वहीं, अगर आप कहीं नहीं जाना चाहते हैं तो आधिकारिक पीएम किसान पोर्टल pmkisan.gov.in पर जाकर ई-केवाईसी करवा सकते हैं।
ये भी पढ़ें- Mizoram Vote Counting date: क्या 3 दिसंबर को नहीं आएगा मिजोरम का रिजल्ट? जानें क्यों उठी ये मांग
कश्मीर के ऊपरी इलाकों में हल्का हिमपात
30 mins ago