PM Kisan Samman Nidhi Latest Update: किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी.. 6 हजार से बढ़ाकर इतनी होगी किसान सम्मान निधि की राशि, गृह मंत्री अमित शाह ने किया ऐलान

PM Kisan Samman Nidhi Latest Update: 6 हजार से बढ़ाकर इतनी होगी किसान सम्मान निधि की राशि, गृह मंत्री अमित शाह ने किया ऐलान

  •  
  • Publish Date - September 26, 2024 / 05:02 PM IST,
    Updated On - September 26, 2024 / 05:03 PM IST

PM Kisan Samman Nidhi Latest Update: नई दिल्ली। क्या आप भी एक किसान हैं और केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ ले रहे हैं तो आपके लिए एक गुड न्यूज है। बता दें कि बीजेपी किसान सम्मान निधि 6 हजार से बढ़ाकर 10 हजार करने जा रही है। ये ऐलान जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में गृह मंत्री अमित शाह ने किया है।

Read More: Kumbhkar Terracotta Yojana: सीएम साय ने इस योजना के तहत कुंभकारों को वितरित किए इलेक्ट्रॉनिक चाक, आय बढ़ाने में मिलेगी मदद 

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज गुरुवार को उधमपुर के चिनैनी विधानसभा के केवी मैदान में आयोजित विजय संकल्प महारैली में भाजपा प्रत्याशी बलवंत सिंह मनकोटिया के लिए और उधमपुर के मोदी मैदान में उधमपुर पूर्व से भाजपा प्रत्याशी आरएस पठानिया व ऊधमपुर पश्चिम से भाजपा उम्मीदवार पवन गुप्ता के लिए जनसमर्थन जुटाया। इस दौरान सभी को संबोधित करते हुए गृहमंत्री ने कई बड़े वादे किए।

सभा के दौरान अमित शाह ने कहा कि, अगर जम्मू-कश्मीर में भाजपा की सरकार आती है तो किसान सम्मान निधि 6 हजार से बढ़ाकर 10 हजार करेंगे। जम्मू में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा बनेगा, जम्मू में मेट्रो आएगी। हम हर साल आतंकवादियों द्वारा नष्ट किए गए 100 मंदिरों का जीर्णोद्धार करेंगे। हम अग्निवीरों को शत-प्रतिशत नौकरी देने का काम करेंगे।”

Read More: Jabalpur DPS School Case: जालिम वॉर्डन की घिनौनी करतूत.. DPS स्कूल के बच्चों ने किए कई बड़े खुलासे, सुनकर उड़ जाएंगे होश 

बता दें कि यह योजना केंद्र सरकार ने 2019 में शुरू की थी, जिसके तहत किसानों को हर वर्ष छह हजार रुपये तीन किस्तों में दिए जाते हैं। यह राशि सीधे लाभार्थियों के बैंक खातों में डीबीटी (डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर) के माध्यम से तीन किस्तों में भेजी जाती ह। हर किस्त में 2,000 रुपये होते हैं। जानकारी के लिए बता दें कि, अब तक देशभर के करोड़ों किसानों को इस योजना के तहत 17 किस्तों का लाभ मिल चुका है।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp