नई दिल्ली: pm kisan samman nidhi 17 kist kab aayegi लंबे समय से पीएम किसान सम्मान निधि की 17वीं किस्त का इंतजार कर रहे किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है। दरअसल मोदी सरकार ने किसानों के खाते में पैसे ट्रांसफर करने की तारीख का ऐलान कर दिया है। इस खबर के सामने आने के बाद किसानों के चेहरे पर मुस्कान आ गई है। बता दें कि इन दिनों पूरे देश में खरीफ फसल की बुआई की तैयारी चल रही है और ऐसे में किसानों के खाते में पैसे आने से उन्हें बड़ी राहत मिलेगी।
pm kisan samman nidhi 17 kist kab aayegi मिली जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 18 जून को किसानों के खाते में पीएम किसान सम्मान निधि का पैसा ट्रांसफर करेंगे। बताया जा रहा है कि पीएम मोदी अपने ससंदीय क्षेत्र बनारस से ही किसानों को सौगात देंगे। इस बार पीएम किसान सम्मान निधि का लाभ 9.3 करोड़ किसानों को मिलने वाला है। उनके खाते में 20,000 करोड़ की राशि हस्तांतरित की जाएगी।
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 17वीं किस्त जल्द ही जारी होने वाली है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पदभार ग्रहण करते ही सबसे पहले सम्मान निधि की फाइल में हस्ताक्षर किए हैं। इसके बाद से कृषि विभाग इसको लेकर सक्रिय हो गया है। ऐसे में ई-केवाईसी, लैंड सीडिंग कराने में कोताही बरतने वाले मंडल के दो लाख किसान प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की आगामी 17 वीं किस्त से वंचित रह सकते हैं। मंडल के केवल 14,23,821 किसान ही मानकों को पूरा करते हुए 17वीं किस्त के लिए अभी पात्र हैं।
बता दें कि पीएम किसान सम्मान निधि योजना दुनिया की सबसे बड़ी DBT योजना है, जिसके जरिए किसानों को सालाना ₹6000 की वित्तीय सहायता प्रदान की जाती हैI योजना के तहत मिलने वाली ₹6000 की राशि का उपयोग किसान अपनी खेती संबन्धित जरूरतों जैसे खाद, बीज, कीटनाशक आदि खरीदने लिए कर सकते हैं और कृषि क्षेत्र में अपनी लागत कम कर अधिक मुनाफा प्राप्त कर सकते हैं।