PM Kisan Samman Nidhi 17 Kist: पीएम किसान सम्मान निधि की 17वीं किस्त इस दिन आएगी खाते में, सरकार ने तय किया डेट, खरीफ फसल की बुआई से पहले सौगात

PM Kisan Samman Nidhi 17 Kist: पीएम किसान सम्मान निधि की 17वीं किस्त इस दिन आएगी खाते में, सरकार ने तय किया डेट

  •  
  • Publish Date - June 13, 2024 / 03:18 PM IST,
    Updated On - June 13, 2024 / 03:18 PM IST

नई दिल्ली: pm kisan samman nidhi 17 kist kab aayegi  लंबे समय से पीएम किसान सम्मान निधि की 17वीं किस्त का इंतजार कर रहे किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है। दरअसल मोदी सरकार ने किसानों के खाते में पैसे ट्रांसफर करने की तारीख का ऐलान कर​ दिया है। इस खबर के सामने आने के बाद किसानों के चेहरे पर मुस्कान आ गई है। बता दें कि इन दिनों पूरे देश में खरीफ फसल की बुआई की तैयारी चल रही है और ऐसे में किसानों के खाते में पैसे आने से उन्हें बड़ी राहत मिलेगी।

Read More: Ayodhya News: बीजेपी की हार को लेकर संतों ने भी की समीक्षा बैठक, सीएम योगी और पीएम मोदी को भेजा पत्र, कहा- ‘लोगों ने जातिवाद में किया मतदान’ 

pm kisan samman nidhi 17 kist kab aayegi  मिली जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 18 जून को किसानों के खाते में ​पीएम किसान सम्मान निधि का पैसा ट्रांसफर करेंगे। बताया जा रहा है कि पीएम मोदी अपने ससंदीय क्षेत्र बनारस से ही किसानों को सौगात देंगे। इस बार पीएम किसान सम्मान निधि का लाभ 9.3 करोड़ किसानों को मिलने वाला है। उनके खाते में 20,000 करोड़ की राशि हस्तांतरित की जाएगी।

Read More: Jagannath Temple: BJP ने खुलवाए जगन्नाथ मंदिर के वो 3 दरवाजे, जो सालों से थे बंद! जानें क्या है पीछे की ​कहानी… 

2 लाख किसानों के खाते में नहीं आएंगे पैसे

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 17वीं किस्त जल्द ही जारी होने वाली है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पदभार ग्रहण करते ही सबसे पहले सम्मान निधि की फाइल में हस्ताक्षर किए हैं। इसके बाद से कृषि विभाग इसको लेकर सक्रिय हो गया है। ऐसे में ई-केवाईसी, लैंड सीडिंग कराने में कोताही बरतने वाले मंडल के दो लाख किसान प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की आगामी 17 वीं किस्त से वंचित रह सकते हैं। मंडल के केवल 14,23,821 किसान ही मानकों को पूरा करते हुए 17वीं किस्त के लिए अभी पात्र हैं।

Read More: INDIA Live News and Updates 13th June 2024 : नीट मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान का बयान, कहा- ‘गड़बड़ी करने वालों पर होगी कार्रवाई’ 

कैसे चेक करें लाभार्थी लिस्ट में नाम

  • आपको पीएम किसान योजना (https://pmkisan.gov.in/) के अधिकारिक पोर्टल पर जाना होगा।
  • इसके बाद स्क्रीन पर ‘Know Your Status’ के ऑप्शन को सेलेक्ट करना होगा।
  • अब आप रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करें। अगर रजिस्ट्रेशन नंबर नहीं पता है तो आप मोबाइल नंबर और कैप्चा दर्ज कर सकते हैं। इसके बाद आपको रजिस्ट्रेशन नंबर पता चल जाएगा।
  • इसके बाद आपको ‘Beneficiary List’ पर क्लिक करना होगा।
  • अब आप अपना राज्य, जिला, सब-जिला, ब्लॉक, और गांव आदि जानकारी दर्ज करें।
  • इसके बाद ‘Get Report’ को सेलेक्ट करें।
  • अब आपके सामने आपके पूरे गांव की लाभार्थी लिस्ट खुल जाएगी। इसमें आप अपना नाम आसानी से ढूंढ सकते हैं।

Read More: PM Shri Tourism Air Service: वंदेभारत एक्सप्रेस के किराये पर होगा एयर टूरिज्म.. जानें क्या हैं पीएम श्री पर्यटन वायुसेवा और कैसे बुक हो सकेगी टिकट

क्या है पीमए किसान सम्मान निधि योजना?

बता दें कि पीएम किसान सम्मान निधि योजना दुनिया की सबसे बड़ी DBT योजना है, जिसके जरिए किसानों को सालाना ₹6000 की वित्तीय सहायता प्रदान की जाती हैI योजना के तहत मिलने वाली ₹6000 की राशि का उपयोग किसान अपनी खेती संबन्धित जरूरतों जैसे खाद, बीज, कीटनाशक आदि खरीदने लिए कर सकते हैं और कृषि क्षेत्र में अपनी लागत कम कर अधिक मुनाफा प्राप्त कर सकते हैं।

Read More: Movie ‘Khel Khel Mein’ Release Date : अक्षय कुमार की फिल्म ‘खेल खेल में’ की रिलीज डेट का ऐलान, इस दिन सिनेमाघरों में देगी दस्तक 

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो