नई दिल्ली: कोरोना संक्रमण के इस संकट के दौर में किसानों को आज बड़ी राहत मिल सकती है। दरअसल मोदी सरकार आज किसानों के खाते में किसान सम्मान निधि की 8वीं किस्त ट्रांसफर कर सकती है। बताया जा रहा है कि सरकार की ओर से 7 मई तक 11 करोड़ 80 लाख 96 हजार 975 लाभार्थियों में से 8,73,39,127 का FTO जनरेट कर दिया गया था। लेकिन पीएम किसान सम्मान निधि की आठवीं किस्त पाने से कुछ किसान वंचित रह सकते हैं।
दरअसल कुछ किसानों के परिवार वाले टैक्स का भुगतान करते हैं, लेकिन किसानों को इस बात की जानकारी नहीं होती। यदि परिवार में कई व्यक्ति टैक्सपेयर है तो उन किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि का लाभ नहीं मिल पाएगा।
इन्हें नहीं मिलेगा लाभ
1-बहुत से किसान दूसरों के खेतों पर किसानी का काम तो करते हैं, लेकिन खेत के मालिक नहीं होते। ऐसे किसान इस योजना का लाभ नहीं उठा सकते।
2-यदि कोई किसान खेती कर रहा है, लेकिन खेत उसके नाम नहीं है तो उसे इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा।
3-अगर कोई खेती की जमीन का मालिक है, लेकिन वह सरकारी कर्मचारी है या रिटायर हो चुका हो, मौजूदा या पूर्व सांसद, विधायक, मंत्री उन्हें पीएम किसान योजना का लाभ नहीं मिलता।
4-अगर कोई व्यक्ति खेत का मालिक है, लेकिन उसे 10000 रुपए महीने से अधिक पेंशन मिलती है, वह इस योजना के लाभार्थी नहीं हो सकते।
ऐसे देखें किस-किस को मिल रहा पैसा
1. सबसे पहले आप https://pmkisan.gov.in/ पोर्टल पर जाएं
2. यहां Payment Success टैब के नीचे भारत का नक्शा दिखेगा
3. इसके नीचे Dashboard लिखा होगा, इसे क्लिक करें
4. इस पर क्लिक करते ही आपको एक नया पेज खुला मिलेगा
5. यह Village Dashboard का पेज है, यहां आप अपने गांव की पूरी डिटेल ले सकते हैं
6. सबसे पहले स्टेट स्लेक्ट करें, इसके बाद अपना जिला, फिर तहसील और फिर अपना गांव
7. इसके बाद शो बटन पर क्लिक करें, क्लिक करने के बाद आपकों कुछ इस तरह दिखेगा
8. इसके बाद आप जिसके बारे में जानना चाहते हैं, उस बटन पर क्लिक करें, पूरी डिटेल आपके सामने होगी
9. Village Dashboard के नीचे चार बटन मिलेंगे, अगर आप को यह जानना है कि कितने किसानों का डेटा पहुंचा है तो Data Received पर क्लिक करें, जिनका पेंडिंग है, वो दूसरे वाले बटन पर क्लिक करें,
ऑनलाइन चेक करें लाभ मिलेगा या नहीं
1. वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाएं।
2. होम पेज पर मेन्यू बार देखें और यहां ‘फार्मर कार्नर’ पर जाएं।
3. यहां ‘लाभार्थी सूची’ के लिंक पर क्लिक करें।
4. इसके बाद अपना राज्य, जिला, उप-जिला, ब्लॉक और गांव विवरण दर्ज करें
5. इतना भरने के बाद Get Report पर क्लिक करें और पाएं पूरी लिस्ट
ऐसे देखें आपको अब तक कितनी किस्त मिली
1. पहले पीएम किसान (PM Kisan) की आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर जाएं।
2. यहां आपको राइट साइड पर ‘Farmers Corner’ का विकल्प मिलेगा
3. यहां ‘Beneficiary Status’ के ऑप्शन पर क्लिक करें। यहां नया पेज खुल जाएगा।
4. नए पेज पर आधार नंबर, बैंक खाता संख्या या मोबाइल नंबर में से किसी एक विकल्प को चुनिए।
5. आपने जिस विकल्प का चुनाव किया है, उसका नंबर भरिए। इसके बाद ‘Get Data’ पर क्लिक करें।
6. यहां क्लिक करने के बाद आपको सभी ट्रांजेक्शन की जानकारी मिल जाएगी। यानी कौनसी किश्त कब आपके खाते में आई और किस बैंक अकाउंट में क्रेडिट हुई।
अगली किस्त से जुड़ी जानकारी भी आपको यहां मिल जाएगी।
Follow us on your favorite platform: