नई दिल्ली: PM Kisan 18th Installment Latest Update देश के किसानों के लिए अच्छी खबर निकलकर सामने आई है। दरअसल, मोदी सरकार पीएम किसान के लाभार्थियों को दिवाली से पहले बड़ा तोहफा देने वाले हैं। कयास गलाया जा रहा है कि इस बार दिवाली से पहले पीएम किसान सम्मान निधि की 18वीं किस्त जारी हो सकती है। जिसको लेकर केंद्र सरकार अभी से तैयारी शुरू कर दी है।
PM Kisan 18th Installment Latest Update आपको बता दें कि केंद्र सरकार ने पीएम किसान सम्मान निधि का 17वीं किस्त जून में जारी किया था। देश के 9.26 करोड़ों किसानों के खाते में 20 हजार करोड़ रुपये की राशि डीबीटी के माध्यम से भेजी गई थी। जिसके बाद अब किसानों को 18वीं किस्त का बेसब्री से इंतजार है। ऐसे में कयास लगाया जा रहा है कि केंद्र सरकार 18वीं किस्त दिवाली के पहले जारी कर सकती है।
आपको बता दें कि पीएम किसान योजना केंद्र सरकार की सबसे महत्वकांक्षी योजना में से एक है। इस योजना के तहत किसानों को इनकम होती है। इसके तहत किसान हर चार महीने में 3 कस्तें 2-2 हजार रुपये सालाना 6 हजार रुपये प्राप्त करते हैं। ये लाभ भी सिर्फ उन्हीं किसानों को मिलता है जिनकी 2 हेक्टेयर जमीन है। अभी तक किसानों के लिए 17 किस्तें जारी की जा चुकी हैं। अब 16वीं किस्त आनी बाकी है।
अगर आप भी इस योजना का लाभ पाना चाहते हैं तो आपको फटाफट केवाईसी करवा लेना चाहिए। ई-केवाईसी न करने वाले किसानों को 18वीं किस्त नहीं मिल सकेगी। कृषि मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, इससे पहले की किस्त में देश के तकरीबन नौ करोड़ किसानों के खाते में सम्मान निधि पहुंची थी।