प्रधानमंत्री 7 साल से एक ही भाषण दे रहे, जमीन पर कुछ भी नहीं हुआ : कांग्रेस

अगस्त (भाषा) कांग्रेस ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर स्वतंत्रता दिवस के अपने भाषणों में केवल योजनाओं की घोषणा करने और उन्हें लागू नहीं करने का आरोप लगाया।

  •  
  • Publish Date - August 15, 2021 / 04:45 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:49 PM IST

नयी दिल्ली, 15 अगस्त (भाषा) independence day 2021 : कांग्रेस ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर स्वतंत्रता दिवस के अपने भाषणों में केवल योजनाओं की घोषणा करने और उन्हें लागू नहीं करने का आरोप लगाया। विपक्षी दल ने उन तीन कृषि कानूनों को वापस नहीं लेने के लिए भी प्रधानमंत्री पर निशाना साधा जिनके खिलाफ किसान विरोध कर रहे हैं।

read more: कार और ट्राले के बीच हुई जोरदार टक्कर, गिरिराजजी की परिक्रमा कर लौट रहे पांच लोगों की मौत

independence day 2021 : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि सात साल से देश प्रधानमंत्री के ‘एक ही भाषण’ को सुन रहा है, लेकिन छोटे किसानों सहित किसी भी पीड़ित वर्ग के लिए कुछ नहीं किया जा रहा है। प्रधानमंत्री के स्वतंत्रता दिवस भाषण के बाद खड़गे ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘वह नयी योजनाओं की घोषणा करते हैं लेकिन इन्हें न तो लागू किया जाता है और न ही धरातल पर ये योजनाएं दिखती हैं। वह बहुत सी बातें कहते हैं लेकिन उनका पालन कभी नहीं करते हैं। ’’

read more: कश्मीर से कन्याकुमारी तक शान से लहराया तिरंगा, अटारी-वाघा बॉर्डर पर बीएसएफ और पाक रेंजर्स ने एक दूसरे को दी मिठाई

खड़गे ने प्रधानमंत्री द्वारा छोटे किसानों और विकास के मुद्दों पर पूर्ववर्ती सरकारों को निशाना बनाए जाने पर भी आपत्ति जताते हुए कहा कि लाल किले की प्राचीर से कांग्रेस की बार-बार आलोचना करते रहने से देश प्रगति नहीं करेगा। उन्होंने कहा, ‘‘कांग्रेस ने इस देश के लिए अपने कार्यकाल के दौरान किसानों के वास्ते सिंचाई व्यवस्था उपलब्ध कराने जैसे बहुत से काम किए हैं। मनमोहन सिंह जी और सोनिया गांधी जी ने संप्रग (संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन) के सत्ता में रहने पर किसानों का कर्ज माफ किया।’’

read more:  कोविड संकट के कारण भारत शायद ही 2025 तक पांच हजार डॉलर की अर्थव्यवस्था बन पाए: अर्थशास्त्री

कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने भी बुनियादी ढांचा क्षेत्र में 100 लाख करोड़ रुपये के निवेश की घोषणा को लेकर प्रधानमंत्री पर कटाक्ष करते हुए कहा कि दो साल पहले भी यही हुआ था। सुरजेवाला ने 2019 में स्वतंत्रता दिवस पर प्रधानमंत्री के भाषण की एक खबर पोस्ट करते हुए कहा, ‘‘15 अगस्त, 2019 को दो साल हो गए। सौ लाख करोड़ का आंकड़ा तो बदल लेते।’’

केरल के मुख्यमंत्री ने शिक्षा मंत्री के इस्तीफा की मांग खारिज की, यूडीएफ ने सदन का बहिष्कार किया