प्रधानमंत्री ने सिक्किम वासियों को राज्य के स्थापना दिवस पर बधाई दी

प्रधानमंत्री ने सिक्किम वासियों को राज्य के स्थापना दिवस पर बधाई दी

  •  
  • Publish Date - May 16, 2024 / 10:51 AM IST,
    Updated On - May 16, 2024 / 10:51 AM IST

नयी दिल्ली, 16 मई (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बृहस्पतिवार को सिक्किम के लोगों को राज्य के स्थापना दिवस पर बधाई दी और उनके बेहतर स्वास्थ्य और समृद्धि की कामना की।

मोदी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘सिक्किम के लोगों को उनके राज्य स्थापना दिवस पर बधाई। यह राज्य अपनी प्राकृतिक सुंदरता और मेहनती लोगों के लिए जाना जाता है।’

उन्होंने कहा, ‘पिछले कुछ वर्षों में सिक्किम ने जैविक खेती में अपनी पहचान बनाई है। हमारी सरकार आने वाले समय में सिक्किम के कल्याण के लिए कार्य करती रहेगी। मैं प्रार्थना करता हूं कि इस राज्य के लोग हमेशा स्वस्थ और समृद्ध रहें।’

दिनांक 15 मई, 1975 को भारत के तत्कालीन राष्ट्रपति फखरुद्दीन अली अहमद ने एक संवैधानिक संशोधन पर हस्ताक्षर किए थे और 16 मई को सिक्किम भारत का 22 वां राज्य बना था। सिक्किम को देश के सबसे खूबसूरत राज्यों में गिना जाता है।

भाषा ब्रजेन्द्र

वैभव

वैभव