प्रधानमंत्री ने लखीमपुर खीरी सड़क हादसे में लोगों की मौत पर दुख जताया, मुआवजे की घोषणा की

प्रधानमंत्री ने लखीमपुर खीरी सड़क हादसे में लोगों की मौत पर दुख जताया, मुआवजे की घोषणा की

प्रधानमंत्री ने लखीमपुर खीरी सड़क हादसे में लोगों की मौत पर दुख जताया, मुआवजे की घोषणा की
Modified Date: November 29, 2022 / 08:49 pm IST
Published Date: September 28, 2022 2:38 pm IST

नयी दिल्ली, 28 सितंबर (भाषा) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में एक सड़के हादसे में हुई लोगों की मौत पर दुख जताया और उनके परिजनों के लिए प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (पीएमएनआरएफ) से दो-दो लाख रुपये की मदद दिए जाने की घोषणा की।

लखीमपुर खीरी जिले के ईसानगर क्षेत्र में बुधवार सुबह एक ट्रक और निजी बस के बीच भीषण टक्कर में कम से कम आठ लोगों की मौत हो गई तथा 14 अन्य घायल हो गए। यह हादसा उस समय हुआ जब धौरहरा से यात्रियों को लेकर लखनऊ जा रही एक निजी बस की राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 730 पर ऐरा पुल पर सामने से आ रहे एक ट्रक से जोरदार टक्कर हो गई।

प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी एक ट्वीट के मुताबिक मोदी ने कहा, ‘‘उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में हुई दुर्घटना से दुखी हूं। शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं। घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं।’’

 ⁠

उन्होंने कहा कि प्रत्येक मृतक के परिजन को पीएमएनआरएफ से दो-दो लाख रुपये दिये जाएंगे और घायलों को पचास-पचास हजार रुपए दिए जाएंगे।

भाषा ब्रजेन्द्र ब्रजेन्द्र माधव

माधव


लेखक के बारे में