कोरोना के खिलाफ जंग के लिए पीएम केयर्स फंड ट्रस्ट ने जारी किया 3100 करोड़ रुपए, इन मदों में होंगे खर्च

कोरोना के खिलाफ जंग के लिए पीएम केयर्स फंड ट्रस्ट ने जारी किया 3100 करोड़ रुपए, इन मदों में होंगे खर्च

  •  
  • Publish Date - May 13, 2020 / 04:02 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:52 PM IST

नई दिल्ली: कोरोना संकट के बीच पीएम केयर फंड ट्रस्ट ने कोरोना से लड़ाई के लिए 3100 करोड़ का फंड जारी किया है। पीएम केयर फंड ट्रस्ट की ओर से जारी इस पैसे का उपयोग 2,000 करोड़ वेंटिलेटर खरीदने और 1,000 करोड़ का इस्तेमाल प्रवासी मजदूरों के लिए और 100 करोड़ रुपए वैक्सीन विकसित करने के लिए खर्च होंगे।

Read More: अधिक दाम में नमक बेचना दुकानदार को पड़ा भारी, नापतौल निरीक्षक ने दुकान सील कर ठोका 20 हजार का जुर्माना

गौरतलब है कि देशभर में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 3525 नए मामले सामने आए हैं और 122 लोगों की मौत हुई है।

Read More: मध्यप्रदेश में 4 हजार के पार हुआ कोरोना मरीजों की संख्या, 2 हजार से अधिक हुए स्वस्थ, 232 की हुई मौत

इसके बाद देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 74,281 हो गई है, जिनमें 47,480 सक्रिय हैं, 24,386 लोग स्वस्थ हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और 2415 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, आज राजस्थान में 152, आंध्र प्रदेश में 48, कर्नाटक में 26 नए मामले दर्ज किए गए हैं।

Read More: स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया मेडिकल बुलेटिन, छत्तीसगढ़ में अब केवल 4 एक्टिव मरीज, पिछले 24 घंटे में कोई नया मामला नहीं आया सामने