प्रधानमंत्री और रेल मंत्री को रेलवे में ‘चूक’ की जिम्मेदारी लेनी चाहिए: कांग्रेस |

प्रधानमंत्री और रेल मंत्री को रेलवे में ‘चूक’ की जिम्मेदारी लेनी चाहिए: कांग्रेस

प्रधानमंत्री और रेल मंत्री को रेलवे में ‘चूक’ की जिम्मेदारी लेनी चाहिए: कांग्रेस

:   Modified Date:  July 18, 2024 / 08:24 PM IST, Published Date : July 18, 2024/8:24 pm IST

नयी दिल्ली, 18 जुलाई (भाषा) कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश के गोंडा में ट्रेन हादसे के बाद बृहस्पतिवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को भारतीय रेल में ‘‘भारी चूक’’ की सीधी जिम्मेदारी लेनी चाहिए।

उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में बृहस्पतिवार को चंडीगढ़ से डिब्रूगढ़ जा रही एक ट्रेन के आठ डिब्बे मोतीगंज तथा झिलाही रेलवे स्टेशनों के बीच पटरी से उतर गए। इस घटना में चार लोगों की मौत हो गई तथा 20 अन्य घायल हो गए।

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘उत्तर प्रदेश में चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस का पटरी से उतरना इस बात का एक और उदाहरण है कि कैसे मोदी सरकार ने रेल सुरक्षा को खतरे में डाल दिया है। हम शोकसंतप्त परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं और घायलों के जल्द ठीक होने की कामना करते हैं।’’

उन्होंने कहा कि एक महीने पहले एक मालगाड़ी के सियालदह-अगरतला कंचनजंघा एक्सप्रेस से टकरा जाने से 11 लोगों की जान चली गई थी।

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि स्वचालित सिग्नल की विफलता, संचालन के प्रबंधन में कई स्तरों पर खामियां और लोको पायलट तथा ट्रेन प्रबंधक के पास वॉकी-टॉकी जैसे महत्वपूर्ण सुरक्षा उपकरणों की अनुपलब्धता जैसे कुछ कारण जांच रिपोर्ट में टक्कर की वजह बताए गए हैं।

खरगे ने दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उनके रेल मंत्री, जो आत्म-प्रचार का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं, ऐसे में उन्हें भारतीय रेलवे में हुई भारी चूक की सीधी जिम्मेदारी लेनी चाहिए।

उन्होंने कहा, ‘‘उन्नत सुरक्षा उपायों को सुनिश्चित करने और दुर्घटनाओं को रोकने के लिए भारत भर में सभी मार्गों पर ‘कवच’ प्रणाली को शीघ्रता से स्थापित किया जाना चाहिए।’’

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘गोंडा, यूपी में चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के पटरी से उतर जाने की वजह से कई लोगों की मृत्यु का समाचार बेहद दुखद है। प्रभु दिवंगत आत्माओं को शांति दें। शोकसंतप्त परिजनों के प्रति गहरी संवेदनाएं। मैं ईश्वर से प्रार्थना करती हूं कि घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ मिले।’’

उन्होंने दावा किया, ‘‘लगातार हो रहे बड़े-बड़े रेल हादसों में सैकड़ों जानें जा चुकी हैं। रेलवे में लाखों पद खाली पड़े हैं। कवच जैसे सिस्टम सरकारी लेटलतीफी का शिकार हैं, लेकिन सरकार की तरफ से कोई जिम्मेदारी ही तय नहीं की जाती।’’

प्रियंका गांधी ने सवाल किया, ‘‘आखिरकार आम लोगों की सुरक्षा से जुड़े इन महत्वपूर्ण सवालों पर सरकार खामोश क्यों है? रेल दुर्घटनाओं को लेकर किसी की जिम्मेदारी क्यों तय नहीं की जा रही है?’’

भाषा हक हक नेत्रपाल

नेत्रपाल

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)