Plastic Found in Train Meal: नई दिल्ली। क्या आप भी ट्रेन से सफर करते हैं और इस दौरन ट्रेन का खाना ऑर्डर करते हैं तो ये खबर आपके लिए बड़े काम आने वाली है। अभी तक आपने ट्रेन में मिलने वाले खानों का खबार क्वालिटी या फिर उसमें कॉकरोच, छिपकली मिलने के बारे में सुना और देखा होगा। सोशल मीडिया पर यात्रियों ने कई बार शिकायत भी की है, बावजूद इस तरह के केस सामने आने से एक बार फिर भोजन की गुणवत्ता और स्वच्छता को लेकर लोगों की चिंता बढ़ा दी है।
ताजा मामला देहरादून शताब्दी ट्रेन से सामने आया है, जहां एक यात्री को पराठे में प्लास्टिक का तार मिला, जिसके बाद इसकी शिकायत यात्री ने सोशल मीडिया पर रेलवे अधिकारियों को की थी। इस घटना के बाद भारतीय रेलवे खानपान और पर्यटन निगम (IRCTC) ने ट्रेन के कैटरर पर 10 लाख रुपये का भारी जुर्माना लगाया है। इसके साथ ही IRCTC ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए कैटरिंग सेवाओं की गुणवत्ता की जांच के लिए एक अधिकारी को बेस किचन का पूर्ण निरीक्षण करने के लिए भी नियुक्त किया है।
IRCTC के मुताबिक, मामले की जांच के बाद देहरादून शताब्दी ट्रेन के कैटरर पर जुर्माना लगाया गया है। जांच में ट्रेन में हैंड सेनेटाइजर के नहीं होने और हाथ पोंछने वाले टिश्यू नहीं होने की बात भी सामने आई है, जिसके लिए संबंधित अधिकारियों को इसे दुरुस्त करने के निर्देश दिए गए हैं। फिलहाल मामले की जांच जारी है।