Plan to bring law to use only The Voice of Indian Instruments as horn: Gadkari

अब गाड़ियों के हॉर्न में केवल भारतीय वाद्ययंत्रों की आवाज सुनाई देगी, जल्द आने वाला है कानून

Plan to bring law to use only The Voice of Indian Instruments as horn: Gadkari हॉर्न के रूप में केवल भारतीय वाद्ययंत्रों की आवाज इस्तेमाल करने के लिए कानून लाने की योजना: गडकरी

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:40 PM IST
,
Published Date: October 5, 2021 12:47 am IST

नासिक(महाराष्ट्र), चार अक्टूबर (भाषा) केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने सोमवार को कहा कि वह एक ऐसा कानून लाने की योजना बना रहे हैं, जिसके तहत वाहनों के हॉर्न के रूप में केवल भारतीय वाद्ययंत्रों की आवाज का इस्तेमाल किया जा सके।

पढ़ें- 5 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म, दरिंदे को आखिरी सांस तक की सजा

यहां एक राजमार्ग के उद्घाटन समारोह में उन्होंने कहा कि वह एम्बुलेंस और पुलिस की गाड़ियों द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले सायरन का भी अध्ययन कर रहे हैं और उन्हें आकाशवाणी पर बजाए जाने वाली अधिक कर्णप्रिय धुन में बदलने पर विचार कर रहे हैं।

पढ़ें- राजधानी के इस इलाके में अवैध हुक्का बार का भंडाफोड़, 8 हिरासत में लिए गए

गडकरी ने कहा कि उन्होंने लाल बत्ती खत्म कर दी है। उन्होंने कहा, ‘‘अब मैं इन सायरन को भी खत्म करना चाहता हूं। अब मैं एम्बुलेंस और पुलिस द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले सायरन का अध्ययन कर रहा हूं।’’

पढ़ें- फेसबुक-वॉट्सएप की सेवा ठप होने से हाहाकार, मार्क जकरबर्ग ने कुछ ही घंटों में गंवाए 45,555 करोड़

उन्होंने कहा, ‘‘एक कलाकार ने आकाशवाणी के लिए एक धुन बनायी और इसे सुबह-सुबह बजाया गया। मैं उस धुन को एंबुलेंस के लिए इस्तेमाल करने की सोच रहा हूं ताकि लोगों को अच्छा लगे। खासकर मंत्रियों के गुजरते समय सायरन का इस्तेमाल जोरदार आवाज में किया जाता है जो बहुत परेशान करने वाला होता है। इससे कानों को भी नुकसान पहुंचता है।’’

पढ़ें- लेन-देन के विवाद में दो पक्षों में हिंसक झड़प, एक की मौत, कई घायल

गडकरी ने कहा, ‘‘मैं इसका अध्ययन कर रहा हूं और जल्द ही एक कानून बनाने की योजना बना रहा हूं’’ कि सभी वाहनों के हॉर्न से भारतीय संगीत वाद्ययंत्रों की आवाज़ आए, ताकि उन्हें सुनना कर्णप्रिय रहे। जैसे बांसुरी, तबला, वायलिन, हारमोनियम।

 

 

 
Flowers