Plan Crashes in India: ईरानी राष्ट्रपति की तरह ये भारतीय नेता भी हुए हवाई हादसों का शिकार.. कम उम्र में ही गंवाई जान, पढ़े नाम..

मार्च, 2002 को लोकसभा के 12वें अध्यक्ष जीएमसी बालयोगी की आंध्र प्रदेश के कृष्णा जिले के कैकलूर में एक हेलोप्टर दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी। 1998 में, बालयोगी संसद के लिए चुने गए, 1999 में वह फिर से 13वीं लोकसभा के अध्यक्ष बने।

  •  
  • Publish Date - May 20, 2024 / 01:16 PM IST,
    Updated On - May 20, 2024 / 01:16 PM IST

Plan Crashes in India: राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी का हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद एक बात की चर्चा होने लगी है, वो है इससे पहले हुए प्लेन हादसों के बारे में। ईरान के राष्ट्रपति इकलौते नहीं हैं जिनके साथ ये हादसा हुआ है, भारत में भी इससे पहले कई ऐसे हादसे हो चुके हैं जिसमें बड़े नेताओं ने अपनी जान गवाई है। इसमें सबसे पहला नाम आता है संजय गांधी का। गांधी परिवार के इस सदस्य की जान हेलिकॉप्टर क्रैश की वजह से गई थी।

Major air accidents in India

संजय गांधी

पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के छोटे बेटे संजय गांधी की जून 1980 में दिल्ली में एक हवाई दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी। उम्मीद थी कि संजय अपनी मां के बाद भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रमुख बनेंगे। उड़ान भरने के शौकीन संजय ने कथित तौर पर एक नए विमान के साथ कलाबाजी करते समय नियंत्रण खो दिया था।

वाईएस राजशेखर रेड्डी

आंध्र प्रदेश के दो बार मुख्यमंत्री रहे वाईएस राजशेखर रेड्डी की 2009 में रुद्रकोंडा हिल पर एक हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी। उनका हेलीकॉप्टर करीब 24 घंटे तक लापता रहा, हेलीकॉप्टर का पता लगाने के लिए बड़े पैमाने पर बचाव अभियान चलाया गया। रेड्डी कांग्रेस के सबसे प्रसिद्ध चेहरों में से एक थे और उन्होंने 2009 में पार्टी को सत्ता में वापस आने में मदद की।

Iran President Latest News: ईरानी राष्ट्रपति के मारे जाने की खबर.. खोजी टीम ने ढूंढ निकाला क्रैश हुए हेलीकॉप्टर का मलबा..

भारत के बड़े हवाई हादसे

माधवराव सिंधिया

Plan Crashes in India : वरिष्ठ कांग्रेस नेता माधवराव सिंधिया और छह अन्य की सितंबर 2001 में उस समय मौत हो गई जब निजी विमान जिसमें वे यात्रा कर रहे थे, कानपुर से 172 किमी दूर, मैनपुरी जिले के बाहरी इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। सिंधिया ने अपना राजनीतिक करियर 1971 में शुरू किया जब उन्होंने गुना संसदीय सीट जीती, मध्य प्रदेश में जनसंघ समर्थित निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में 56 वर्ष की आयु में निधन हो गया। लोकसभा के नौ बार सदस्य रहे माधवराव सिंधिया 1971 के बाद से कभी चुनाव नहीं हारे।

जीएमसी बालयोगी

3 मार्च, 2002 को लोकसभा के 12वें अध्यक्ष जीएमसी बालयोगी की आंध्र प्रदेश के कृष्णा जिले के कैकलूर में एक हेलोप्टर दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी। 1998 में, बालयोगी संसद के लिए चुने गए, 1999 में वह फिर से 13वीं लोकसभा के अध्यक्ष बने।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp