Pitru Paksha Special Train: रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी, पितृपक्ष पर चलाई जाएगी स्पेशल ट्रेनें, यहां देखें पूरा शेड्यूल |

Pitru Paksha Special Train: रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी, पितृपक्ष पर चलाई जाएगी स्पेशल ट्रेनें, यहां देखें पूरा शेड्यूल

Pitru Paksha Special Train: रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी, पितृपक्ष पर चलाई जाएगी स्पेशल ट्रेनें, यहां देखें पूरा शेड्यूल

Edited By :  
Modified Date: September 1, 2024 / 12:09 PM IST
,
Published Date: September 1, 2024 12:09 pm IST

Pitru Paksha Special Train: अगस्त का महीना खत्म हो चुका है और आज से सितंबर माह यानी त्योहारों की भी शुरूआत हो चुकी है। पितरों का तर्पण करने के लिए 18 सितंबर से पितृपक्ष शुरू हो रहे हैं। ऐसे में भारतीय रेल प्रशासन ने पितृपक्ष पर स्पेशल ट्रेन की सौगात दी है। यह ट्रेन कमलापति स्टेशन (भोपाल) से गया के लिए पितृपक्ष स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है। यह स्पेशल ट्रेन सागर और बीना रेलवे स्टेशन पर भी रुकेगी। रानी कमलापति-गया के मध्य चार ट्रिप तथा गया-रानी कमलापति के मध्य तीन ट्रिप स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी।

Read More: CG Maoists Surrender: 4 लाख के इनामी नक्सलियों ने हथियार समेत किया आत्मसमर्पण, मुठभेड़ सहित कई वारदातों में थे शामिल 

दरअसल, पितृपक्ष में हर साल लाखों लोगों द्वारा पूर्वजों का तर्पण किया जाता है। साथ ही कुछ निश्चित साल हो जाने के बाद गया में पिंडदान करने भी हजारों लोग अलग-अलग साधनों से जाते हैं। वहीं रेलवे के इस स्पेशल ट्रेन से लोग बिना किसी परेशानी के पितरों का तर्पण करने आसानी से सीधे गया तक आवागमन कर सकेंगे।

Read More: Who is Rubina Francis? मुश्किल हालातों पर भी नहीं डिगा हौसला, इस एथलीट को आदर्श मानती हैं रूबिना फ्रांसिस, पेरिस पैरालंपिक में मध्यप्रदेश की बेटी ने दिखाया अपना जलवा 

मिली जानकारी के अनुसार, गाड़ी 01667 रानी कमलापति-गया पितृपक्ष स्पेशल ट्रेन 16, 21 और 26 सितंबर को चलाई जाएगी, जो 3.50 बजे बीना और 5.05 पर सागर के मार्ग से होते हुए अन्य स्टेशन पर रुकते हुए अगले दिन सुबह गया स्टेशन पहुंचेगी। इसी तरह गाड़ी 01668 गया- रानी कमलापति पितृपक्ष स्पेशल ट्रेन 19, 24 और 29 सितंबर को गया स्टेशन से दोपहर 3.10 बजे प्रस्थान कर, मार्ग के अन्य स्टेशनों से होते हुए अगले दिन 7.15 बजे सागर, 8.30 बजे बीना, और 11.20 बजे रानी कमलापति स्टेशन पहुंचेगी।

Read More: MP Weather Update : प्रदेश में फिर एक्टिव हुए स्ट्रॉन्ग सिस्टम, इन जिलों में होगी झमाजम बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट 

Pitru Paksha Special Train: बता दें कि, दोनों दिशाओं में यह ट्रेन विदिशा, गंजबासौदा, बीना, सागर, दमोह, कटनी, मैहर, सतना सहित अन्य स्टेशनों पर रुकेगी. बता दें कि सागर से गया तक जाने के लिए लोगों को 16 घंटे का सफर ट्रेन से करना पड़ेगा. सागर से गया की दूरी 800 किलोमीटर है और इसका न्यूनतम किराया 450 रुपये तक हो सकता है।