कोल्लम (केरल), 10 अक्टूबर (भाषा) केंद्रीय मंत्री सुरेश गोपी ने बृहस्पतिवार को दावा किया कि मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के वरिष्ठ नेता और केरल के मुख्यमंत्री पिनरायी विजयन ने एक बार उन्हें अपनी पार्टी में शामिल होने के लिए न्योता दिया था, लेकिन उन्होंने इनकार कर दिया था।
केंद्रीय पेट्रोलियम राज्य मंत्री गोपी ने यहां एक समारोह को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘अगर वह इस बात से इनकार कर सकते हैं तो करके दिखाएं। मैंने उनसे कहा था कि मैं पार्टी में शामिल नहीं हो सकता क्योंकि मुझे राजनीति पसंद नहीं है। मैंने यही बात सभी नेताओं से कही थी।’’
गोपी ने कहा कि हालांकि दो अगस्त, 2014 को कुछ घटनाओं के कारण वह राजनीति में आने को मजबूर हुए। उन्होंने घटनाओं के बारे में विस्तार से कुछ नहीं कहा।
उन्होंने दावा किया, ‘‘माकपा ने मेरा समर्थन करने की कोशिश की थी, लेकिन वे कर नहीं पाए।’’
भाषा
वैभव अविनाश
अविनाश