ऑनलाइन पंजीकरण के बिना भी तीर्थयात्रियों को सबरीमला में दर्शन की सुविधा मिलेगी: विजयन

ऑनलाइन पंजीकरण के बिना भी तीर्थयात्रियों को सबरीमला में दर्शन की सुविधा मिलेगी: विजयन

  •  
  • Publish Date - October 15, 2024 / 03:08 PM IST,
    Updated On - October 15, 2024 / 03:08 PM IST

तिरुवनंतपुरम, 15 अक्टूबर (भाषा) केरल सरकार ने मंगलवार को स्पष्ट किया कि ‘वर्चुअल’ बुकिंग (ऑनलाइन पंजीकरण) कराए बिना सबरीमाला आने वाले तीर्थयात्रियों को भी भगवान अयप्पा मंदिर में सुचारू दर्शन की सुविधा प्रदान की जाएगी।

व्यापक विरोध के बीच पिनराई विजयन सरकार ने आगामी तीर्थयात्रा के दौरान केवल ‘वर्चुअल’ कतार बुकिंग (ऑनलाइन) के माध्यम से दर्शन प्रदान करने के अपने पहले के फैसले को बदल दिया।

मुख्यमंत्री विजयन ने इस संबंध में मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के नेता के वी जॉय द्वारा इस मुद्दे का उल्लेख किए जाने पर विधानसभा में यह घोषणा की।

उन्होंने कहा, ‘बिना ‘वर्चुअल’ कतार बुकिंग के आने वाले तीर्थयात्रियों के लिए भी सुचारू दर्शन की सुविधा सुनिश्चित की जाएगी…उन लोगों के लिए भी दर्शन सुनिश्चित किए जाएंगे जिन्होंने ऑनलाइन पंजीकरण नहीं कराया है और जो प्रणाली के बारे में जाने बिना आते हैं।’

उन्होंने कहा कि पिछले तीर्थयात्रा सीजन के दौरान भी मंदिर में इसी प्रकार की सुविधाएं प्रदान की गई थीं।

हालांकि, मुख्यमंत्री ने अपने संक्षिप्त वक्तव्य के दौरान यह स्पष्ट रूप से नहीं बताया कि क्या ‘वर्चुअल’ कतार बुकिंग के साथ-साथ ‘स्पॉट’ (मौके पर) बुकिंग करने वाली प्रणाली को पिछले वर्ष की तरह बनाए रखा जाएगा।

उन्होंने कहा कि पांच अक्टूबर को आयोजित एक मूल्यांकन बैठक में सबरीमला में तीर्थयात्रियों के लिए ‘स्पॉट’ (मौके पर) बुकिंग की अनुमति देने पर चर्चा की गई थी।

मुख्यमंत्री ने बताया कि बैठक में मंदिर पहुंचने वाले सभी तीर्थयात्रियों के लिए सुरक्षित और सुचारू दर्शन सुनिश्चित करने के उपायों पर भी चर्चा की गई।

उन्होंने कहा कि ‘वर्चुअल’ कतार बुकिंग के माध्यम से तीर्थयात्रियों का विवरण डिजिटल दस्तावेज के रूप में उपलब्ध होगा।

उन्होंने कहा कि इससे तीर्थयात्रा के दौरान दुर्घटना या गुमशुदगी की स्थिति में सुरक्षा सुनिश्चित करने और लोगों की पहचान करने में मदद मिलेगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि तिरुपति सहित प्रमुख तीर्थस्थलों पर ऑनलाइन पंजीकरण प्रणाली सुचारू रूप से चल रही है।

उन्होंने कहा कि इसी की तर्ज पर ही 2011 में सबरीमला में ‘वर्चुअल’ कतार बुकिंग शुरू की गई थी।

मुख्यमंत्री का यह बयान भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) द्वारा ‘स्पॉट’ (मौके पर) बुकिंग की अनुमति नहीं दिए जाने और केवल ‘वर्चुअल’ कतार बुकिंग प्रणाली के माध्यम से दर्शन की अनुमति देने की योजना पर सरकार के आगे बढ़ने के खिलाफ आंदोलन करने की धमकी दिए जाने के एक दिन बाद आया है।

‘वर्चुअल’ कतार बुकिंग प्रणाली में तीर्थयात्री सबरीमला मंदिर की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से अपने दर्शन टिकट और प्रसाद ऑनलाइन बुक कर सकते हैं।

मौके पर बुकिंग प्रणाली में तीर्थयात्री देवस्वोम बोर्ड द्वारा चिन्हित किए गए निर्दिष्ट केंद्रों पर अपने दर्शन के लिए स्लॉट बुक कर सकते हैं।

विपक्षी कांग्रेस के नेतृत्व वाला संयुक्त लोकतंत्रिक मोर्चा (यूडीएफ) भी सरकार से ‘वर्चुअल’ कतार बुकिंग (ऑनलाइन) के साथ-साथ मौके पर बुकिंग करने की प्रणाली को बनाए रखने का आग्रह कर रहा है।

यहां तक ​​कि सत्तारूढ़ वाम लोकतांत्रिक मोर्चा (एलडीएफ) में दूसरे सबसे बड़ी गठबंधन सहयोगी भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) ने भी सुझाव दिया था कि ‘वर्चुअल’ कतार बुकिंग (ऑनलाइन) के साथ-साथ मौके पर बुकिंग करने की अनुमति देना बेहतर होगा।

भाषा

योगेश नरेश

नरेश