नई दिल्ली: सोशल मीडिया आज के समय में लोगों की जिंदगी का हिस्सा बन चुका है, लेकिन अगर आप सोशल मीडिया पर वायरल किए जा रहे कुछ मैसेज के चक्कर में आ गए तो आप धोखा खा सकते हैं। ऐसा ही एक मैसेज इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल किया जा रहा है।
वायरल मैसेज में दावा किया जा रहा है कि 19 वैक्सीन नहीं लगवाएंगे, उनके घरों की बिजली काट दी जाएगी और राशन कार्ड ज़ब्त कर लिया जाएगा। इस वायरल स्क्रीनशॉट पर #PIBFactCheck ने संज्ञान लिया, जिसके बाद इसे फर्जी करार दिया है।
वायरल स्क्रीनशॉट के दावों की जांच के बाद #PIBFactCheck ने कहा है कि भारत सरकार ने ऐसा कोई फैसला नहीं लिया है। टीकाकरण करवाना अनिवार्य नहीं हैं लेकिन कोरोना से बचाव के लिए यह अत्यंत आवश्यक है। टीकाकरण अवश्य करवाएं।
Read More: भतीजे को बंधक बनाकर चाचा-चाची ने बेरहमी से पीटा, फिर महिला ने पिला दिया पेशाब
एक तस्वीर में #फ़र्ज़ी दावा किया जा रहा है कि जो लोग COVID-19 वैक्सीन नहीं लगवाएंगे, उनके घरों की बिजली काट दी जाएगी और राशन कार्ड ज़ब्त कर लिया जाएगा#PIBFactCheck
COVID टीकाकरण करवाना अनिवार्य नहीं हैं लेकिन कोरोना से बचाव के लिए यह अत्यंत आवश्यक है
टीकाकरण अवश्य करवाएं pic.twitter.com/Ht0sIMn4U5 — PIB Fact Check (@PIBFactCheck) September 24, 2021