गोवा के नाइट क्लबो में भीड़ की तस्वीरें आयीं सामने, स्वास्थ्य मंत्री ने कार्रवाई का वादा किया
गोवा के नाइट क्लबो में भीड़ की तस्वीरें आयीं सामने, स्वास्थ्य मंत्री ने कार्रवाई का वादा किया
पणजी, 18 अक्टूबर (भाषा) कोराना वायरस के दौर में पर्यटन केंद्रित गोवा के नाइट क्लबों में भारी भीड़ की तस्वीरें सोशल मीडिया पर छा जाने के बाद वहां के स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत राणे ने रविवार को कहा कि सख्त कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने कहा कि वह इस मुद्दे पर चर्चा करने के लिए मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत से मिलेंगे और जिला प्रशासन को उन क्लबों का लाइसेंस रद्द करने का निर्देश दिया जाएगा, जिन्होंने एक दूसरे से दूरी बनाकर रखने के नियमों का इस तरह उल्लंघन किया है।
राणे ने कहा कि पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए लॉकडाउन में ढील देने की प्रक्रिया अहम है लेकिन एक दूसरे से दूरी बनाकर रखने के नियम के उल्लंघन की अनुमति नहीं दी जा सकती।
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा, ‘‘ मैं मुख्यमंत्री के साथ यह मुद्दा उठाऊंगा और मुझे विश्वास है कि वह आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत इन क्लबों के खिलाफ जिलाधिकारियों को कार्रवाई करने का निर्देश जारी करेंगे।’’
भाषा
राजकुमार दिलीप
दिलीप

Facebook



