फोन टैपिंग मामला: भाजपा नेता ने एलडीएफ विधायक अनवर के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की

फोन टैपिंग मामला: भाजपा नेता ने एलडीएफ विधायक अनवर के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की

  •  
  • Publish Date - September 16, 2024 / 03:41 PM IST,
    Updated On - September 16, 2024 / 03:41 PM IST

तिरुवनंतपुरम, 16 सितंबर (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री वी मुरलीधरन ने अवैध रूप से फोन टैप करने के आरोप के संबंध में सत्तारूढ़ वाम लोकतांत्रिक मोर्चा (एलडीएफ) के विधायक पी वी अनवर के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है।

सोमवार को एक बयान में कहा गया कि मुरलीधरन ने मुख्य सचिव को पत्र भेजकर इस संबंध में नीलांबुर से विधायक पी वी अनवर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।

भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के कुछ शीर्ष अधिकारियों के खिलाफ गंभीर आरोप लगाने वाले अनवर ने हाल ही में एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान दावा किया कि उन्होंने उनके खिलाफ सबूत जुटाने के लिए फोन ‘टैप’ कराए थे।

उन्होंने राज्य पुलिस पर मंत्रियों, राजनीतिक नेताओं तथा पत्रकारों के फोन टैप करने का भी आरोप लगाया था।

पत्र में भाजपा नेता ने सरकार से स्पष्टीकरण मांगा है कि क्या उसने राज्य में फोन ‘टैप’ करने की अनुमति दी है।

मुरलीधरन ने अधिकारियों से आग्रह किया कि वे उन अधिकारियों का विवरण जारी करें जो फोन टैप करने के लिए अधिकृत हैं, यदि कोई है तो।

उन्होंने यह भी कहा कि गृह विभाग की अनुमति के बिना ‘फोन टैपिंग’ अवैध है और नागरिकों के अधिकारों का उल्लंघन है।

भाजपा नेता ने सरकार को यह पत्र ऐसे समय भेजा है जब कुछ दिन पहले ही केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने मुख्यमंत्री पिनराई विजयन से अनवर के आरोपों के संबंध में रिपोर्ट मांगी थी।

इस संबंध में एक आधिकारिक सूत्र ने कहा था कि राज्यपाल ने मुख्यमंत्री को एक पत्र भेजा है, जिसमें कथित गंभीर अपराधों के संबंध में सरकार की कार्रवाई के बारे में जानकारी मांगी गई है।

सूत्रों ने बताया कि राजभवन ने पुलिस द्वारा मंत्रियों की कथित फोन टैपिंग किए जाने को कानून और उच्चतम न्यायालय के दिशा-निर्देशों का उल्लंघन माना है।

भाषा

योगेश नेत्रपाल

नेत्रपाल