ex-MP Vijay Goel recovered : नई दिल्ली, 15 मार्च (भाषा) दिल्ली पुलिस ने पूर्व सांसद विजय गोयल का मोबाइल फोन बरामद कर लिया है और उनसे फोन छीनने के आरोप में 22 वर्षीय युवक को गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि दरियागंज निवासी साजन ने गत शाम को गोयल का फोन उस समय कथित तौर पर छीन लिया था जब वह अपर सुभाष मार्ग से होकर दरियागंज से लाल किले की ओर जा रहे थे।
पढ़ें- कांग्रेस विधायक जोशियारा का कोरोना से निधन, प्रधानमंत्री मोदी और राहुल गांधी ने किया शोक व्यक्त
उन्होंने बताया कि साजन ने उत्तरी दिल्ली में लाल किले के समीप गोयल का फोन कथित तौर पर छीन लिया था और उसे दरियागंज इलाके से गिरफ्तार किया गया।
पढ़ें- 16 मार्च से 12 से 14 साल के बच्चों का होगा वैक्सीनेशन..13.21 लाख बच्चों के टीकाकरण की तैयारी पूरी
पुलिस ने बताया कि मोबाइल फोन बरामद कर लिया गया है। आरोपी पहले भी चार ऐसे मामलों में शामिल रहा है।
घटना की जानकारी देते हुए पुलिस उपायुक्त (उत्तर) सागर सिंह कलसी ने सोमवार को बताया था कि शाम करीब छह बजकर 45 मिनट पर जब गोयल की कार जामा मस्जिद मेट्रो स्टेशन के समीप पहुंची तो एक शख्स उनकी तरफ आया और उनके हाथ से फोन छीनकर भाग गया।