पीएफ घोटाला, EOW के रडार में हैं कई अफसर, जल्द हो सकती है गिरफ्तारी

पीएफ घोटाला, EOW के रडार में हैं कई अफसर, जल्द हो सकती है गिरफ्तारी

  •  
  • Publish Date - November 7, 2019 / 05:07 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:29 PM IST

नई दिल्ली। यूपी में बिजली कर्मचारियों के पीएफ घोटाले की जांच अब ईओडबल्यू करेगा। यूपी सरकार ने घोटाले के सिलसिले में एक रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। मामले में वरिष्ठ अधिकारियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। बताया जा रहा है कि इस मामले में कई और अधिकारियों की गिरफ्तारी हो सकती है।

पढ़ें- छत्तीसगढ़ में कभी भी हो सकती है ब्लैक आउट की स्थिति, सिर्फ 2 दिन का बचा है कोयला

बता दें यूपीपीसीएल ने प्रपोजल के तहत राय मांगी थी कि अगर कर्मचारियों के फंड का पैसा प्राइवेट कंपनियों में लगाया जाए तो ब्याज मिल सकेगा या नहीं। साल 2014 में इस प्रपोजल को अखिलेश यादव की सरकार के दौरान सहमति दी गई। हालांकि इस सहमति में अधिकारिक रूप से सरकार का रोल नहीं होता है फिर भी ट्रस्ट के जरिए निवेश की जाने वाली इस राशि के लिए यूपीपीसीएल ने तत्कालीन चेयरमैन के निर्देशानुसार देवान हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड में निवेश के लिए मंजूरी दी थी।

पढ़ें- 15 अफसरों को नोटिस, रोकी जा सकती है 2-2 साल वार्षिक…

पीएनबी हाउसिंग के अलावा उस वक्त डीएचएफएल में पहली बार 40 करोड़ रूपये का निवेश किया गया, जबकि कानूनों के मुताबिक इस पैसे का निवेश सिर्फ सरकारी वित्तीय संस्थाओं में ही किया जा सकता था। अब जांच कर रही ईओडब्ल्यू इस मामले में तमाम दूसरे अधिकारियों की भूमिका की भी जांच कर रही है।

पढ़ें- भूख-प्यास से 20 गायों की मौत, निर्माणाधीन एनआईटी पर…

पंजाब का स्मैक रायपुर में

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/XMalc2et3RY” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>