PF Account Nomination: अगर आपका भी पीएफ अकाउंट है और आपने अभी तक नॉमिनी को ऐड नहीं किया है तो ये खबर आपके लिए बड़े काम की है। अगर आपने अभी तक नॉमिनी को ऐड नहीं किया है तो बिना देरी इस काम को जरूर पूरा कर लें। इसके लिए आपको कहीं बाहर जाने की भी जरूरत नहीं है। हम आपको यहां घर बैठे कैसे अपने पीएम अकाउंट में नॉमिनी को ऐड कर सकते हैं ये बताने जा रहे हैं। इसके लिए आपकों यहां नीचे दिए गए कुछ आसान स्टेप्स को फॉलो करने होंगे..
PF अकाउंट में नॉमिनी को कैसे ऐड करें (How to add nominee in PF account)
नॉमिनी ऐड करने के फायदे
बता दें कि नॉमिनी को ऐड करने की फिलहाल कोई समय सीमा तय नहीं की गई है। आप जब चाहे तब अपनी इच्चानुसार इसे ऐड कर सकते हैं। इसके साथ ही आप अपनी जरूरत के अनुसार पीएफ नॉमिनी को बदल भी सकते हैं। ईपीएफ खाते में नॉमिनी का नाम ऐड होने से PF, पेंशन और बीमा जैसी सोशल सिक्योरिटी स्कीम का लाभ लेने में आसानी होती है। अगर किसी भी खाताधारक की मृत्यु हो जाती है तो ऐसी स्थिति में नॉमिनी को आसानी से खाते से जुड़े डेथ क्लेम मिल जाते हैं।