पेट्रोल पंपों ने लिया बड़ा फैसला, अब ऐसे लोगों को नहीं मिलेगा वाहनों के लिए ईंधन

Petrol pumps announce ban on supply of fuel to minors: जम्मू के पेट्रोल पंपों ने नाबालिगों को ईंधन नहीं देने की घोषणा की

  •  
  • Publish Date - November 21, 2024 / 05:29 PM IST,
    Updated On - November 21, 2024 / 06:18 PM IST

जम्मू: Petrol pumps announce ban on supply of fuel to minors जम्मू में नाबालिग बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पेट्रोल पंपों ने ‘नाबालिगों द्वारा चलाए जा रहे वाहनों के लिए ईंधन नहीं” संबंधी पोस्टर लगाए हैं। जम्मू-कश्मीर स्कूल शिक्षा निदेशालय (डीएसई) ने भी एक परिपत्र जारी कर नाबालिग विद्यार्थियों के दोपहिया सहित मोटर वाहन चलाकर स्कूल आने पर रोक लगा दी है।

यह पोस्टर सबसे पहले जम्मू-पठानकोट राजमार्ग पर गांधी नगर क्षेत्र के पेट्रोल पंपों पर लगाया गया, जिसमें लिखा था, ‘‘नाबालिगों के लिए ईंधन नहीं’’ पेट्रोल पंप के एक कर्मचारी ने कहा, ‘‘पोस्टर में विशेष रूप से बिना हेलमेट के दोपहिया या चार पहिया वाले वाहन चलाने वाले नाबालिगों पर ध्यान केंद्रित किया गया है, जिसका उद्देश्य बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करना है। ’’ इस कदम की लोगों ने सराहना की है।

Petrol pumps announce ban on supply of fuel to minors श्रीनगर के टेंगपोरा इलाके के पास 14 नवंबर को दो वाहनों की टक्कर में दो लड़कों की मौत हो गई जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। इस घटना ने घाटी में नाबालिगों द्वारा वाहन चलाने और सड़क सुरक्षा को लेकर एक नयी बहस को जन्म दिया है। डीएसई ने एक आदेश जारी कर नाबालिग विद्यार्थियों को दोपहिया और चार पहिया वाले वाहनों सहित मोटर वाहन चलाकर स्कूल आने पर रोक लगा दी है।

जम्मू-कश्मीर स्कूल शिक्षा निदेशालय ने बृहस्पतिवार को जारी एक परिपत्र में कहा, ‘‘ यह बात संज्ञान में आई है कि कम उम्र के कुछ छात्र स्कूल या कोचिंग सेंटर जाते समय वाहन चलाते हैं। इस तरह के कृत्य से सड़क दुर्घटनाएं होने, सार्वजनिक सुरक्षा को खतरा होने की आशंका है और यह मोटर वाहन अधिनियम के प्रावधानों का भी उल्लंघन है। ’’ डीएसई के निर्देश में स्कूलों और कोचिंग सेंटरों को निर्देश दिया गया कि वे छात्रों और अभिभावकों को कम उम्र में वाहन चलाने से होने वाले खतरों और जोखिमों के बारे में समुचित रूप से जागरूक करें।

read more: ब्रिटेन के पूर्व उप-प्रधानमंत्री जॉन प्रेस्कॉट का 86 वर्ष की आयु में निधन

read more:  Shweta Tiwari Marriage? श्वेता तिवारी ने ऑनस्क्रीन बेटे के साथ रचाई शादी? एक्ट्रेस की तीसरी शादी की तस्वीरें वायरल!