रांचीः Petrol Pump Closed Latest News सितंबर माह के दूसरी तारीख यानी 2 सितंबर को पूरे प्रदेश में ईंधन की किल्लत हो सकती है। इस दिन वाहन चालकों को पेट्रोल और डीजल समेत अन्य ईंधनों के लिए इधर-उधर भटकना पड़ सकता है। हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि इस दिन पूरे प्रदेश में पेट्रोल टंकियां बंद रहेंगी। दरअसल, कमीशन बढ़ाने और वैट घटाने की मांग को लेकर झारखंड के पेट्रोल पंप संचालकों ने मोर्चा खोल दिया है। संचालकों ने दो सितंबर को पूरे प्रदेश में पेट्रोल पंप बंद करने का ऐलान किया है। इस सभी डीलरों ने समर्थन दिया है। ऐसे में इस दिन पूरे प्रदेश में ईंधन की किल्लत हो सकती है।
Read More : Janhvi Kapoor Latest News: जाह्नवी कपूर की चोरी छिपे सगाई? सोशल मीडिया पर वायरल हुआ उनका ये वीडियो
Petrol Pump Closed Latest News मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो झारखंड में कुल 1600 से अधिक पेट्रोल पंप संचालित है। ऐसे में एक साथ सभी पेट्रोल पंपों के बंद होने से प्रदेश में पेट्रोल और डीजल की किल्लत हो सकती है। रिपोर्ट्स में पेट्रोलियम डीलर्स के अध्यक्ष अशोक सिंह के हवाले से बताया गया है कि बीते दिनों हुई पेट्रोलियम डीलर्स की बैठक में सात सूत्री मांगों पर चर्चा की गई। उन्होंने मांग की है कि 22 प्रतिशत वैट को घटाकर 17 प्रतिशत किया जाए। वहीं, वैट रिटर्न से पेट्रोलियम डीलर्स ने मुक्ति मांगी है। दूसरे राज्यों से अधिक वैट होने के कारण बिक्री प्रभावित हुई है। झारखंड के पेट्रोलियम डीलरों का कहना है कि बिहार की तर्ज पर वैट रिटर्न की अनिवार्यता खत्म करें।
झारखंड से पहले पंजाब के लुधियाना जिले के पेट्रोलियम डीलरों ने मार्जिन मनी में बढ़ोतरी को लेकर पेट्रोल पंप एक दिन के लिए बंद कर चुके हैं। पेट्रोल पंप बंद होने के बाद लोगों को पेट्रोल डलवाने के लिए परेशानी का सामना करना पड़ा। इक्के-दूक्के पंपों पर पेट्रोल/डीजल डलवाने के लिए भीड़ देखने को मिली।