अगरतला: Petrol Pump Closed Latest News अगर आप अपनी बाइक या कार से कही लंबे सफर जाने की प्लानिंग कर रहे हैं तो यह आपके लिए ही है। आपको पेट्रोल और डीजल की किल्लतों का सामना करना पड़ सकता है। आपको सीमित मात्रा में ईंधन मिलेगा। आप बिल्कुल सहीं खबर पढ़ रहे हैं। दरअसल, त्रिपुरा सरकार ने वाहन चालकों को पेट्रोल-डीजल देने की लिमिट तय कर दी है। दोपहिया वाहनों को रोजाना केवल 200 रुपये का पेट्रोल, जबकि तिपहिया वाहनों को 400 रुपये का और चार पहिया वाहनों को 1000 रुपये का ही पेट्रोल मिल सकेगा। चलिए आपको बताते हैं कि त्रिपुरा सरकार ने यह फैसला क्यों लिया है..
Petrol Pump Closed Latest News दरअसल, त्रिपुरा पूर्वोत्तर सीमा रेलवे के लुमडिंग और बदरपुर सेक्शन के बीच एक मालगाड़ी के पटरी से उतर गई है। इस मालगाड़ी से प्रदेश में पेट्रोल-डीजल की सप्लाई होती है। अब इस गाड़ी के पटरी उतर जाने से राज्य में ईंधन की आपूर्ति प्रभावित हो सकती है। यही वजह कि सरकार ने ये फैसला लिया है। त्रिपुरा के खाद्य और आपूर्ति मंत्री सुशांत चौधरी ने बताया कि पूर्वोत्तर सीमा रेलवे के लुमडिंग और बदरपुर सेक्शन के बीच एक मालगाड़ी के पटरी से उतरने के कारण राज्य में ईंधन की आपूर्ति प्रभावित होने की वजह से यह फैसला लिया गया है। उन्होंने कहा कि सरकार चीज़ों के समान अनुपात में वितरण की व्यवस्था के तहत 10 नवंबर से पेट्रोल की ‘राशनिंग’ शुरू कर दी है।
सरकार ने इस घटना के बाद बहाली की कवायद शुरू कर दी है। खाद्य और आपूर्ति मंत्री सुशांत चौधरी ने उन्होंने पूर्वोत्तर सीमा रेलवे (एनएफआर) के जनरल मैनेजर से बात की है, जिन्होंने भरोसा दिया है कि 13 नवंबर तक रेलवे ट्रैक पूरी तरह से बहाल कर दिया जाएगा। इस मामले में एनएफआर के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (सीपीआरओ) केके शर्मा ने बताया कि मालगाड़ी के पटरी से उतरने के कारण लुमडिंग और बदरपुर के बीच मालगाड़ियों का परिचालन आंशिक रूप से प्रभावित हुआ है, लेकिन यात्री सेवा सामान्य रूप से जारी है। प्रदेश में जल्द ही दोबारा पेट्रोल और डीजल की सप्लाई शुरू हो सकती है।