पिछले 10 दिन में 37 पैसे प्रति लीटर सस्ता हुआ पेट्रोल, 10 रुपए तक हो कम हो सकते हैं दाम

पिछले 10 दिन में 37 पैसे प्रति लीटर सस्ता हुआ पेट्रोल, 10 रुपए तक हो कम हो सकते हैं दाम

पिछले 10 दिन में 37 पैसे प्रति लीटर सस्ता हुआ पेट्रोल, 10 रुपए तक हो कम हो सकते हैं दाम
Modified Date: November 29, 2022 / 08:43 pm IST
Published Date: December 24, 2019 9:21 am IST

नई दिल्ली: पेट्रोल की लगातार बढ़ रही कीमत न सिर्फ भारतीयों के लिए मुसीबत बनी हुई है, बल्कि दुनिया के कई देश पेट्रोलियम की बढ़ती कीमत को लेकर परेशान हैं। हालांकि कुछ दिनों से अंतर्राष्ट्रीय बाजार में भारतीय रुपए की मजबूती के चलते पेट्रोल के दामों में पिछले 10 दिन में 37 पैसे प्रति लीटर की कमी आई है। लेकिन डीजल के दाम 5 पैसे बढ़कर 66.99 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गया है।

Read More: नगर निगम चिरमिरी में कांग्रेस का कब्जा, 40 में से 24 पर जीत, कांग्रेस विधायक की पत्नी भी जीती

वहीं दूसरी ओर खबर आ रही है कि दुनिया के कई देश मेथेनॉल ब्लेंडेड ईंधन को बाजार में लाने को लेकर प्रयोग कर रहे हैं। मेथेनॉल ब्लेंडेड ईंधन बाजार में आने से पेट्रोल—डीजल की कीमतों में 10 रुपए तक की कमी आ सकती है। इतना ही नहीं इससे प्रदुषण में भी 10 प्रतिशत कमी आएगी।

 ⁠

Read More: पाटन में 12 तो कुम्हारी के 5 वार्डों में कांग्रेस का कब्जा

भारतीय बाजार में मेथेनॉल ब्लेंडेड ईंधन के आने से ग्राहकों को राहत मिलेगी। साथ ही सरकार को हर साल साल करीब 5 हजार करोड़ रुपए का लाभ होगा। इस संबंध में रोड ट्रांसपोर्ट एवं हाइवे मिनिस्टर नितिन गडकरी ने पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को पत्र लिखकर भारतीय बाजार में मेथेनॉल ब्लेंडेड फ्यूल उपलब्ध करने की मांग की है। मौजूदा समय में 10 फीसदी एथेनॉल ब्लेंडेड ईंधन का इस्तेमाल किया जाता है। लेकिन, इस एथेनॉल की लागत 42 रुपए प्रति लीटर के करीब है, जोकि बहुत ज्यादा है। जबकि मेथेनॉल की कॉस्ट सिर्फ 20 रुपये प्रति लीटर है। इंडियन ऑयल पहले ही मेथेनॉल ब्लेंडड फ्यूल बना रही है। इसमें 15 फीसदी मेथेनॉल और 85 पेट्रोल है- इसका कामर्शियल इस्तेमाल हो रहा है।

Read More: बालोद के 12 वार्ड में कांग्रेस की जीत, भाजपा के कब्जे में 6 वार्ड


लेखक के बारे में

"दीपक दिल्लीवार, एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें मीडिया इंडस्ट्री में करीब 10 साल का एक्सपीरिएंस है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक ऑनलाइन समाचार वेबसाइट से की थी, जहां उन्होंने राजनीति, खेल, ऑटो, मनोरंजन टेक और बिजनेस समेत कई सेक्शन में काम किया। इन्हें राजनीति, खेल, मनोरंजगन, टेक्नोलॉजी, ऑटोमोबाइल और बिजनेस से जुड़ी काफी न्यूज लिखना, पढ़ना काफी पसंद है। इन्होंने इन सभी सेक्शन को बड़े पैमाने पर कवर किया है और पाठकों लिए बेहद शानदार रिपोर्ट पेश की है। दीपक दिल्लीवार, पिछले 5 साल से IBC24 न्यूज पोर्टल पर लीडर के तौर पर काम कर रहे हैं। इन्हें अपनी डेडिकेशन और अलर्टनेस के लिए जाना जाता है। इसी की वजह से वो पाठकों के लिए विश्वसनीय जानकारी के सोर्स बने हुए हैं। वो, निष्पक्ष, एनालिसिस बेस्ड और मजेदार समीक्षा देते हैं, जिससे इनकी फॉलोवर की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। काम के इतर बात करें, तो दीपक दिल्लीवार को खाली वक्त में फिल्में, क्रिकेट खेलने और किताब पढ़ने में मजा आता है। वो हेल्दी वर्क लाइफ बैलेंस करने में यकीन रखते हैं।"