पेट्रोल-डीजल के दामों में लगी आग, यहां पेट्रोल 108 तो डीजल 100 रुपए/लीटर के पार, SMS के जरिए चेक कर सकते हैं अपने शहर में क्या है दाम

पेट्रोल-डीजल के दामों में लगी आग, यहां पेट्रोल 108 तो डीजल 100 रुपए/लीटर के पार, SMS के जरिए चेक कर सकते हैं अपने शहर में क्या है दाम

  •  
  • Publish Date - June 18, 2021 / 05:38 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:36 PM IST

नई दिल्ली। पेट्रोल-डीजल के दाम आसमान छू रहे हैं। दिल्ली में शुक्रवार को पेट्रोल 27 पैसे प्रति लीटर महंगा हो कर 96.93 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया वहीं, डीजल 28 पैसे प्रति लीटर की छलांग लगा कर 87.69 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया।

पढ़ें- नर्सों ने खत्म की हड़ताल, मंत्री सारंग ने दिलाया ‘व…

राजस्थान के श्रीगंगानगर में पेट्रोल 108 और डीजल 100 के पार बिक रहा है। अगर उत्तर प्रदेश से तुलना करें तो राजस्थान में पेट्रोल करीब 14 रुपये महंगा है। लखनऊ में आज पेट्रोल 94.14 रुपये लीटर बिक रहा है। बता दे पिछले 27 दिनों में पेट्रोल 6.61 रुपये और डीजल 6.91 रुपये महंगा हो चुका है। जहां तक रेट की बात है तो देखें देश के प्रमुख शहरों में आज किस भाव पर बिक रहा पेट्रोल और डीजल।

पढ़ें- 4 नहीं अब दुनिया में हैं 5 महासागर, Southern Ocean …

श्रीगंगानगर में पेट्रोल 108.07 तो डीजल 100.82 रुपए प्रति लीटर हो गए
अनूपपुर में पेट्रोल 107.71 तो डीजल 98.74 पहुंच गया है

पढ़ें- ‘कॉन्‍डम बम’ दाग रहा हमास, जवाब में इजरायली मिसाइलो…

आप अपने शहर के पेट्रोल-डीजल के दाम रोजाना SMS के जरिए भी चेक कर सकते है। इंडियन ऑयल (IOC) के उपभोक्ता RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर पर व एचपीसीएल (HPCL) के उपभोक्ता HPPRICE <डीलर कोड> लिखकर 9222201122 नंबर पर भेज सकते हैं। बीपीसीएल (BPCL) उपभोक्ता RSP<डीलर कोड> लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज सकते हैं।

पढ़ें- भूकंप से 3 राज्यों की कांपी धरती, असम, मणिपुर और मे…

पेट्रोल व डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है। अगर केंद्र सरकार की एक्साइज ड्यूटी और राज्य सरकारों का वैट हटा दें तो डीजल और पेट्रोल का रेट लगभग 27 रुपये लीटर रहता, लेकिन चाहे केंद्र हो या राज्य सरकार, दोनों किसी भी कीमत पर टैक्स नहीं हटा सकती। क्योंकि राजस्व का एक बड़ा हिस्सा यहीं से आता है। इस पैसे से विकास होता है।