Petrol Diesel Price Today : नई दिल्ली। हर रोज की ही तरह आज भी ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल के नए रेट जारी कर दिए हैं। ताजा अपडेट के अनुसार आज भी पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कुछ बदलाव नहीं हुआ है। इस बीच आम जनता को परेशान करने वाली बात ये है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल की कीमतें बढ़ गई। हालांकि आज वैश्विक स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों में थोड़ी गिरावट आई है। जिसके बाद से फिर से अनुमान लगाया जा रहा है कि देश में एक बार फिर कीमतों में उछाल आ सकता है।
राष्ट्रीय बाजार में वाहन ईंधन पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 21 मई के बाद से कोई बदलाव नहीं किया गया है, ऐसे में देश भर में कीमतें स्थिर हैं, लेकिन क्रूड ऑयल की बढ़ती कीमतों से जनता पर एक बार फिर से महंगाई का बोझ बढ़ने की आशंका जताई जा रही है।
इन राज्यों के अलावा आज मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में पेट्रोल 108.65 रुपये और डीजल 93.90 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर हैं। इसके साथ ही उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पेट्रोल 96.57 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.76 रुपये प्रति लीटर पर बेचा जा रहा है। वहीं यूपी के नोएडा में पेट्रोल के लिए 96.92 रुपये प्रति लीटर और डीजल के लिए 90.08 रुपये प्रति लीटर देने पद रहे है। जबकि राजस्थान की राजधानी जयपुर में पेट्रोल 108.16 रुपये प्रति लीटर और डीजल 93.43 रुपये प्रति लीटर के रेट पर है। छत्तीसगढ़ के रायपुर में पेट्रोल 102.36 रुपये प्रति लीटर और डीजल 95.34 रुपये प्रति लीटर के रेट पर मिल रहा है।
पेट्रोल-डीजल की कीमतें जानने के लिए आपको कहीं बाहर जाने की जरूरत नहीं है। आप अपने फोन से SMS के जरिए रोज भारत के प्रमुख शहर में पेट्रोल-डीजल की कीमत घर बैठे ही जान सकते हैं। इसके लिए इंडियन ऑयल (IOCL) के ग्राहकों को RSP कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा।
तिरुपति: भगदड़ में छह श्रद्धालुओं की मौत
3 hours ago