Petrol-Diesel Price Today: क्रूड ऑयल में गिरावट के बाद पेट्रोल-डीजल की नई कीमत जारी, यहां मिल रहा सबसे सस्ता पेट्रोल

Petrol-Diesel Price After the fall in crude oil cheapest petrol is available here : क्रूड ऑयल में गिरावट के बाद पेट्रोल-डीजल की नई कीमत जारी..

  •  
  • Publish Date - September 2, 2022 / 08:04 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:47 PM IST

नई दिल्ली। Petrol-Diesel Price Today : सितंबर महीने के पहले दिन गैस सिलेंडर और पेट्रोल-डीजल के नए रेट जारी कर दिए गए हैं। ताजा जारी नए रेट के अनुसार गैस सिलेंडर के साथ अब पेट्रोल-डीजल की कीमतों ने आम जनता को बड़ी राहत दिलाई है। एक रिपोर्ट के अनुसार एक बार फिर क्रूड ऑयल की कीमतों में गिरावट देखने को मिल रही है और बताया गया है कि यह 100 डॉलर प्रत‍ि बैरल के नीचे आ गया है। ऐसे में घरेलू बाजार में पेट्रोल-डीजल के रेट पुराने स्तर पर ही बने हुए हैं। इसके साथ ही आपको बता दें कि आने वाले समय में एलपीजी स‍िलेंडर की कीमत में भी राहत म‍िलने के आसार हैं। इस बीच आज तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के ताजा रेट जारी कर दिए हैं। इसके अनुसार पेट्रोल-डीजल की कीमतें फिलहाल स्थिर बनी हुई है। साथ ही बता दें सबसे सस्ता पेट्रोल और डीजल पोर्टब्लेयर में मिल रहा है।

Read More : Horoscope Today 02 September: आज इन राशियों का चमकेगा भाग्य, व्यवसाय में मिलेगी सफलता, जाने क्या कहते हैं आपके सितारें

3 महीने से नहीं हुआ बदलाव

गौरतलब है कि बीते कई दिनों से देशभर में पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर बने हुए हैं। मेघालय और महाराष्‍ट्र को छोड़कर बाकी सभी राज्‍यों में पेट्रोल की कीमत में तीन महीने पहले बदलाव हुआ था। 22 मई को केंद्र की मोदी सरकार ने एक्‍साइज ड्यूटी में कटौती करके बड़ी राहत दी थी।

मेघालय और महाराष्ट्र में बदले दाम

वैश्विक स्तर पर क्रूड ऑयल की बात करें तो ये 89.25 डॉलर प्रत‍ि बैरल पर पहुंच गया है। वहीं ब्रेंट क्रूड ऑयल की कीमत 96.49 डॉलर प्रत‍ि बैरल पर हो गई है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि एक हफ्ते पहले ही मेघालय सरकार ने पेट्रोल-डीजल के दाम में 1.5 रुपये लीटर का इजाफा क‍िया है। जबकि महाराष्‍ट्र में श‍िंदे सरकार के गठन के बाद राज्‍य में पेट्रोल पर 5 रुपये और डीजल पर 3 रुपये की कमी की गई थी। इसके पहले केंद्र सरकार ने एक्‍साइज ड्यूटी में कटौती की थी जिससे पेट्रोल 8 रुपये और डीजल पर 6 रुपये सस्‍ता हो गया था। इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (IOCL) की आधिकारिक वेबसाइट iocl.com के लेटेस्ट अपडेट ने सभी शहरों के पेट्रोल-डीजल के ताजा रेट जारी कर दिए हैं। यहां देखें अपने शहर में ईंधन की ताजा कीमतें।

Read More : मौसम का कहर जारी, पानी में डूब गया देश का एक तिहाई हिस्सा, विनाशकारी बाढ़ से अब तक 1186 लोगों की मौत

आज इन शहरों में पेट्रोल-डीजल के दाम

  • दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर
  • मुंबई में पेट्रोल 111.35 रुपये और डीजल 97.28 रुपये प्रति लीटर
  • चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर
  • कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर
  • गुरुग्राम में 97.18 रुपये और डीजल 90.05 रुपये प्रति लीटर
  • लखनऊ में पेट्रोल 96.57 रुपये और डीजल 89.76 रुपये प्रति लीटर
  • नोएडा में पेट्रोल 96.57 रुपये और डीजल 89.96 रुपये प्रति लीटर
  • जयपुर में पेट्रोल 108.48 रुपये और डीजल 93.72 रुपये प्रति लीटर
  • तिरुवनंतपुरम में पेट्रोल 107.71 रुपये और डीजल 96.52 रुपये प्रति लीटर
  • पटना में पेट्रोल 107.24 रुपये और डीजल 94.04 रुपये प्रति लीटर
  • बेंगलुरु में पेट्रोल 101.94 रुपये और डीजल 87.89 रुपये प्रति लीटर
  • भुवनेश्वर में पेट्रोल 103.19 रुपये और डीजल 94.76 रुपये प्रति लीटर
  • हैदराबाद में पेट्रोल 109.66 रुपये और डीजल 97.82 रुपये प्रति लीटर
  • पोर्टब्‍लेयर में पेट्रोल 84.10 रुपये और डीजल 79.74 रुपये प्रति लीटर
  • चंडीगढ़ में पेट्रोल 96.20 रुपये और डीजल 84.26 रुपये प्रति लीटर

ऐसे करें आपके शहर में रेट चेक

आप अपने शहर में तेल की कीमतों की जानकारी SMS के जरिये ले सकते हैं। रेट चेक करने के लिए इंडियन ऑयल (IOC) के उपभोक्ता को RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 पर भेजना होगा। जबकि एचपीसीएल (HPCL) के कस्‍टमर HPPRICE <डीलर कोड> लिखकर 9222201122 पर और बीपीसीएल (BPCL) कस्‍टमर RSP<डीलर कोड> लिखकर 9223112222 पर SMS करें।

Read more: IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें