Petrol-Diesel Price Today : नई दिल्ली। रोजाना की तरह तेल कंपनियों ने आज भी पेट्रोल-डीजल के ताजा रेट जारी कर दिए हैं। महाराष्ट्र में पेट्रोल-डीजल की कीमतें कम की गई थी। महाराष्ट्र के अलावा देश के अन्य किसी राज्य में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने बीते दिन तेल की कीमतों में 5 रुपये कम करने का ऐलान किया। जिसके ये नए नियमों को आधी रत के बाद लागू कर दिया गया।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां Click करें*<<
Read More : शिवराज कैबिनेट की मीटिंग आज, इन अहम प्रस्तावों पर लग सकती है मुहर
नये नियमों के साथ महाराष्ट्र में पेट्रोल के दाम पांच रुपये कम हुए हैं, जबकि डीजल के रेट में तीन रुपये की कटौती हुई है। IOCL के ताजा अपडेट के अनुसार, महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में आज एक लीटर पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये में बिक रहा है। पेट्रोल में पांच रुपये और डीजल तीन रुपये कम में मिल रहा है।
आप एक SMS के जरिए रोज अपने शहर में पेट्रोल-डीजल की कीमत जान सकते हैं। इसके लिए इंडियन ऑयल (IOCL) के ग्राहकों को RSP कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा। अपने शहर का RSP कोड जानने के लिए यहां क्लिक करें।