Petrol-Diesel Price: नई दिल्ली। वैश्विक बाजार में आज रविवार को एक बार फिर से कच्चे तेल की कीमतों में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। बता दें कि अब तक बीते एक हफ्ते में 6 फीसदी से ज्यादा का इजाफा देखने को मिल चुका है। वैसे कच्चे तेल की कीमतें अब भी 85 डॉलर प्रति बैरल से नीचे बनी हुई है। वहीं देखा जा रहा है कि अब चुनाव से पहले ही तेल की कीमतों में गिरावट आ सकती है। बता दें कि लोकसभा चुनाव से पहले एक रिपोर्ट सामने आई है, जिसने आम जनता की उम्मीदों को जगा दिया है। इस रिपोर्ट में बताया गया है कि पेट्रोल-डीजल की कीमत आने वाले कुछ हफ्तों में काफी कम हो सकती है।
जानकारों की मानें तो आने वाले दिनों में कच्चे तेल की कीमतें 85 डॉलर प्रति बैरल से ज्यादा नहीं होने वाले हैं। ऐसे में भारत में पेट्रोल और डीजल की कीमतों को कम करने में कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए। तेल की कीमतों में इजाफा देखते हुए जानकारों के मुताबिक आम लोगों को अभी भी सस्ते कच्चे तेल की कीमतों का फायदा नहीं मिल सकता है। वहीं ऑयल मार्केटिंग कंपनियों को लगातार फायदा हो रहा है।
Petrol-Diesel Price: हालांकि ये तभी मुमकिन होगा जब कच्चे तेल के दाम स्थिर रहेंगे, यानी अगर कच्चे तेल की कीमतों में इजाफा होता है तो पेट्रोल-डीजल की कीमतें कम होना मुमकिन नहीं होगा। रिपोर्ट के अनुसार पेट्रोल पर कंपनियों को 11 रुपए प्रति लीटर और डीजल पर 6 रुपए प्रति लीटर का फायदा मिल रहा है। वहीं तेल के प्रॉफिट को देखते हुए ऐसा अंदाजा लगाया जा रहा है कि तीसरी तिमाही के नतीजों के आने के बाद ऑयल मार्केटिंग कंपनियों का प्रॉफिट 75 हजार करोड रुपए पर आ सकता है, जिसकी वजह से कयास लगाए जा रहे हैं कि फरवरी के महीने में आम लोगों को पेट्रोल और डीजल पर राहत दी जा सकती है।
नई दिल्ली- पेट्रोल रेट 96.72 रुपए प्रति लीटर, डीजल रेट- 89.62 रुपए प्रति लीटर
कोलकाता- पेट्रोल रेट 106.03 रुपए प्रति लीटर, डीजल रेट- 92.76 रुपए प्रति लीटर
मुंबई- पेट्रोल रेट 106.31 रुपए प्रति लीटर, डीजल रेट- 94.27 रुपए प्रति लीटर
चेन्नई- पेट्रोल रेट 102.63 रुपए प्रति लीटर, डीजल रेट- 94.24 रुपए प्रति लीटर
बेंगलुरु- पेट्रोल रेट 101.94 रुपए प्रति लीटर, डीजल रेट- 87.89 रुपए प्रति लीटर
चंडीगढ- पेट्रोल रेट 96.20 रुपए प्रति लीटर, डीजल रेट- 84.26 रुपए प्रति लीटर
गुरुग्राम- पेट्रोल रेट 97.18 रुपए प्रति लीटर, डीजल रेट- 90.05 रुपए प्रति लीटर
लखनऊ- पेट्रोल रेट 96.57 रुपए प्रति लीटर, डीजल रेट- 89.76 रुपए प्रति लीटर
नोएडा- पेट्रोल रेट 96.79 रुपए प्रति लीटर, डीजल रेट- 89.96 रुपए प्रति लीटर