Petrol-Diesel Price Hike: नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय बाजार में एक बार फिर कच्चे तेल की कीमतों में उछाल देखने को मिला है। ब्रेंट क्रूड का भाव मामूली गिरावट के साथ 93.54 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया है। इस बीच भारत में तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के नए रेट जारी कर दिए हैं। इस दौरान कुछ राज्यों में ईंधन की कीमतों में उतर-चढ़ाव देखने को मिला है। हालांकि ग्लोबल मार्केट में कच्चे तेल की कीमतों से देश के महानगरों दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में ईंधन की कीमतों में बदलाव नहीं हुआ है। इसके अलावा लगभग देश के कई शहरों में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बदलाव देखा गया है। इसी कड़ी में उत्तरप्रदेश में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में उछाल देखने को मिला है।
Read More : झोपड़ी में अचानक लग गई आग, 3 महीने की बच्ची की दर्दनाक मौत
मिली जानकारी के अनुसार आज यूपी के कई बड़े शहरों में पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ गए हैं, जबकि बिहार में कीमतें स्थिर बनी हुई हैं। सरकारी तेल कंपनियों ने आज यूपी के गौतम बुद्ध नगर जिले (नोएडा-ग्रेटर नोएडा) में पेट्रोल 31 पैसे बढ़ाकर 97 रुपये और डीजल 28 पैसे बढ़ाकर 90.14 रुपये प्रति लीटर कर दिया। वहीं गाजियाबाद में पेट्रोल में 35 पैसे उछाल के साथ अब 96.58 रुपये और डीजल 33 पैसे की तेजी के साथ 89.75 रुपये प्रति लीटर हो गया है। इसके अलावा यूपी की राजधानी लखनऊ में भी पेट्रोल के रेट में भी 8 पैसे की बढ़ोतरी देखी गई, जिससे अब वहां पेट्रोल 96.44 और डीजल भी 8 पैसे बढ़कर 89.64 रुपये लीटर हो गया है।
Read More : हाई स्कूल में भीषण गोलीबारी, एक लड़की समेत 3 लोगों की मौत
Read More : Solar Eclipse 2022: आज लग रहा है साल का आखिरी सूर्य ग्रहण, 27 साल बाद बना है ऐसा संयोग