नई दिल्ली। महाराष्ट्र के एक व्यक्ति एनसीपी, कांग्रेस और शिवसेना गठबंधन के खिलाफ याचिका लगाई है। महाराष्ट्र में एनसीपी औैर कांग्रेस गठबंधन ने शिवसेना को सरकार बनाने के लिए समर्थन देने के संभावित फैसले पर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की गई है। महाराष्ट्र के एस आई सिंह ने चुनाव बाद एनसीपी-शिवेसना-कांग्रेस गठबंधन के खिलाफ याचिका दाखिल की है।
ये भी पढ़ें — शिवसेना-कांग्रेस-NCP गठबंधन पर नितिन गडकरी का बड़ा बयान, कहा- इन दलों के बीच वैचारिक मतभेद, नहीं चलेगी सरकार
याचिकाकर्ता ने सुप्रीम कोर्ट से अपील की है कि वह गवर्नर को निर्देश दें कि वह जनादेश के खिलाफ कांग्रेस और एनसीपी को सरकार बनाने का न्योता न दें। बता दें कि इस चुनाव में बीजेपी को 105 सीटें मिली हैं और उद्धव ठाकरे की शिवसेना को 56 सीटें हासिल हुई हैं। चुनाव के बाद दोनों में सीएम पद को लेकर सहमति न बन पाने के बाद शिवसेना ने एनसीपी और कांग्रेस के समर्थन से सरकार बनाने की कोशिश में है।
ये भी पढ़ें — धान खरीदी के मुद्दे को लेकर सांसद निवास के बाहर नगाड़ा बजाएंगे कांग्रेसी, नेता प्रतिपक्ष कौशिक बोले- बिगड़ेगी कानून व्यवस्था
वहीं कुछ देर में इसपर फैसला भी होने वाला है। महाराष्ट्र चुनाव में शरद पवार की एनसीपी को 54 और कांग्रेस को 44 सीटें मिली हैं। गठबंधन पर सहमति बन जाने के बाद शिवसेना ने स्पष्ट किया है कि नेता चुने जाने के बाद राज्य के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मिलकर सरकार बनाने का दावा करेंगे।
<iframe width=”892″ height=”502″ src=”https://www.youtube.com/embed/WeCV8hLczAc” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>