शाहीन बाग में प्रदर्शनकारियों के बीच पिस्टल लेकर पहुंचा युवक, मंच पर चढ़कर कहा- खाली कर दो जगह

शाहीन बाग में प्रदर्शनकारियों के बीच पिस्टल लेकर पहुंचा युवक, मंच पर चढ़कर कहा- खाली कर दो जगह

  •  
  • Publish Date - January 29, 2020 / 05:20 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:47 PM IST

नई दिल्ली: नागरिकता संशोधन कानून को लेकर देश के कई हिस्सों में विरोध प्रदर्शन लगातार जारी है। वहीं, देश की राजधानी दिल्ली के शाहीन बाग में प्रदर्शनकारी पिछले डेढ़ माह से सड़कों पर डटे हुए हैं। प्रदर्शनकारियों में मंगलवार को उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक युवक हाथ मे पिस्टल लेकर मंच तक पहुंच गया। मंच पर पहुंचते ही युवक ने धमकी देते हुए कहा कि चंद मिनटों में मंच खाली कर दो। हालांकि भगदड़ मचने के बाद लोगों ने युवक को पकड़कर मंच से उतारा और पुलिस के हवाले कर दिया।

Read More: CAA का विरोध: बिना अनुमति निकाली रैली, पुलिस ने दर्ज किया धारा 144 का केस

मिली जानकारी के अनुसार देर शाम पुलिस ने शाहीन बाग में प्रदर्शनकारियों के बीच पिस्टल लहराने वाले शख्स की पहचान कर ली है। बताया जा रहा है कि शख्स का नाम मोहम्मद लुकमान है। वहीं, प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि मोहम्मद लुकमान किसी राजनीतिक दल से जुड़ा हुआ है। सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।

Read More: देशद्रोह का आरोपी शरजील इमाम दिल्ली तलब, एयरपोर्ट पर पुलिस और मीडियाकर्मियों की झड़प, चार घायल

वहीं, पिस्टल लहराने वाले मोहम्मद लुकमान का कहना है कि प्रदर्शनकारियों के चलते सैकड़ों लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उसने कहा है कि प्रदर्शनकारियों के चलते नोएडा जाने वालों को दिक्कत का सामना करना पड़ता है। लोगों को लंबा रास्ता तय करना पड़ता है। वहीं, इस पूरे हंगामे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने पर शाहीन बाग पहुंचने वाले लोगों की भीड़ बढ़ गई।

Read More: दुर्ग जिला पंचायत चुनाव का परिणाम जारी, जिला पंचायत अध्यक्ष और भाजपा उम्मीदवार माया बेलचंदन ने मारी बाजी