CG Hasdeo Aranya Coal Mining: राजस्थान के लिए छत्तीसगढ़ में कोयला खुदाई की अनुमति.. CM भजनलाल ने जताया आभार तो विपक्ष के निशाने पर साय सरकार.. | Permission for coal mining in Hasdeo Aranya | Chhattisgarh will provide coal to Rajasthan

CG Hasdeo Aranya Coal Mining: राजस्थान के लिए छत्तीसगढ़ में कोयला खुदाई की अनुमति.. CM भजनलाल ने जताया आभार तो विपक्ष के निशाने पर साय सरकार..

CG Hasdeo Aranya Coal Mining: राजस्थान के लिए छत्तीसगढ़ में कोयला खुदाई की अनुमति.. CM भजनलाल ने जताया आभार तो विपक्ष के निशाने पर साय सरकार

Edited By :   Modified Date:  July 16, 2024 / 09:22 PM IST, Published Date : July 16, 2024/9:22 pm IST

रायपुर: छत्‍तीसगढ़ में हसदेव जंगलों को लेकर राजनीति अपने चरम पर है। राजस्‍थान के (Permission for coal mining in Hasdeo Aranya) उनके इस पोस्ट को शेयर कर छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने साय सरकार पर हमला करते हुए लिखा है कि, छत्तीसगढ़ को रेगिस्तान में बदलने की साज़िश… राजस्थान के मुख्यमंत्री का ट्वीट पढ़िए।

Read Also: CG Vyapam Exam Dates 2024: तैयार रहे अभ्यर्थी.. व्यापमं ने जारी की परीक्षाओं की संभावित तिथियां, यहां देखें कौन सा एग्जाम कब..

Chhattisgarh will provide coal to Rajasthan

बघेल ने शेयर किया राजस्थान के सीएम का पोस्ट

इसके बाद पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने लिखा कि, हमने छत्तीसगढ़ के जंगलों को बचाने को प्राथमिकता दी इसलिए सारी अनुमतियां रोककर रखी गईं थी। राजस्थान में कांग्रेस की सरकार होने के बावजूद हम दबाव में नहीं आए। हमने एलीफैंट कॉरिडोर बनाकर खदानों को बचाया। जंगलों को बचाने के लिए ही केंद्र सरकार से अनुरोध किया कि, 39 ख़दानों को नीलामी सूची से हटा दिया‌ जाए। अब देखिए कि, कैसे पेड़ काटने की सांय-सांय अनुमति मिल रही है। (Permission for coal mining in Hasdeo Aranya)  राजस्थान के सीएम सैकड़ों हेक्टेयर जंगल काटने की अनुमति शीघ्र देने की बात कह रहे हैं। कुल मिलाकर भाजपा और अडानी मिलकर हरे भरे छत्तीसगढ़ को रेगिस्तान में बदलना चाहते हैं‌। हम यूं ही नहीं कहते कि भाजपा छत्तीसगढ़ का हित चाहती ही नहीं।

Read Also: Alka Lamba Ki Dhamki: फिर विवादों में अलका लांबा.. महिला कांग्रेस की बैठक में नेत्री को धमकाया, मीटिंग में जमकर हंगामा..

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp