People united for humanity: जयपुर। प्रदेश के 20 हजार लोगों ने गरीब-जरूरतमंदों को 15 लाख से ज्यादा भोजन की थाली परोसी है। इससे सरकार का करीब 1.80 करोड़ रुपए बचे, जो उसे अनुदान (12 से 17 रुपए प्रति थाली) के रूप में रसोई संचालकों को देना पड़ता। ऐसे में सरकार ने अब ज्यादा से ज्यादा भामाशाह, दानदाता को इंदिरा रसोई से जोड़ने के प्रयास तेज कर दिए हैं।
कर्मचारी, अधिकारियों के ग्रुप को जोड़ा जा रहा है। दानदाता भी आगे बढ़कर पहुंच रहे हैं। गौरतलब है कि राज्य सरकार और दानदाताओं की ओर से अब तक कुल 38 लाख निःशुल्क भोजन की थाली परोसी गई। इसमें से 15 लाख थाली निजी दानदाताओं की है। राज्य में अभी 358 इंदिरा रसोई संचालित है।
People united for humanity: दानदाता जुड़ेंगे तो सरकार का बचेगा पैसा
-25 रुपए एक थाली का खर्चा आ रहा
-8 रुपए प्रति थाली जनता से ले रहे
-17 रुपए प्रति थाली अनुदान दे रही सरकार
-दानदाता को भोजन की थाली 8 रुपए नहीं, बल्कि 25 रुपए में दी जा रही है। इससे सरकार की 17 रुपए प्रति थाली अनुदान राशि भी बच रही है।