हैदराबाद में तकनीकी खराबी के कारण झूला रुक जाने से फंसे रहे लोग

हैदराबाद में तकनीकी खराबी के कारण झूला रुक जाने से फंसे रहे लोग

  •  
  • Publish Date - January 18, 2025 / 07:13 PM IST,
    Updated On - January 18, 2025 / 07:13 PM IST

हैदराबाद, 18 जनवरी (भाषा) हैदराबाद में वार्षिक ‘नुमाइश’ में एक झूले पर सवार लोगों को तब तनाव का सामना करना पड़ा जब वे किसी तकनीकी खराबी की वजह से झूला रुकने से कुछ मिनट तक झूले पर ही फंसे रहे।

एक आयोजक ने बताया कि घटना 16 जनवरी को घटी जब ‘रेंजर’ झूले पर सवार 10-12 लोग लगभग 10 मिनट तक झूले के ऊपर ही फंसे रहे। उन्होंने बताया तकनीशियनों ने बैटरी और उसकी बेरिंग से संबंधित खराबी को ठीक किया, जिसके बाद झूला फिर से शुरू हुआ।

प्रदर्शनी सोसाइटी के एक अधिकारी ने शनिवार को बताया कि बैटरी में दिक्कत आने के कारण झूले को कुछ समय के लिए रोक दिया गया था। उन्होंने बताया कि बैटरी बदलने के बाद झूला फिर से शुरू हो गया।

सोशल मीडिया पर प्रसारित एक वीडियो में तकनीशियन झूले की मरम्मत करते हुए दिखायी दे रहे हैं।

आयोजक ने मीडिया को बताया कि झूले को लोगों के लिए शुरू करने से पहले उसकी रोजाना गहन जांच की जाती है। उन्होंने कहा कि तकनीकी समस्या का समाधान कर दिया गया है और झूला फिर से चालू हो गया है।

भाषा शुभम अमित

अमित