गोलीबारी की घटना को लेकर लोगों का प्रदर्शन, धामी ने अपराधियों को उत्तराखंड छोड़ने की चेतावनी दी

गोलीबारी की घटना को लेकर लोगों का प्रदर्शन, धामी ने अपराधियों को उत्तराखंड छोड़ने की चेतावनी दी

  •  
  • Publish Date - June 18, 2024 / 11:14 PM IST,
    Updated On - June 18, 2024 / 11:14 PM IST

देहरादून, 18 जून (भाषा) यहां रायपुर क्षेत्र के डोभाल चौक में हुई गोलीबारी में एक व्यक्ति की मौत होने तथा दो अन्य के घायल होने की घटना के आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग को लेकर मंगलवार को स्थानीय लोगों ने प्रदर्शन किया जबकि पुलिस ने मुख्य आरोपी सहित दो और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

इस बीच, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उत्तराखंड का माहौल खराब करने की छूट किसी को नहीं दी जाएगी। उन्होंने अपराधियों को चेतावनी देते हुए कहा कि वे उत्तराखंड छोड़ दें या कड़ी कार्रवाई के लिए तैयार रहें।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि डोभाल चौक गोलीबारी के मुख्य आरोपी उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर निवासी रामवीर को पुलिस की विशेष टीम ने राजस्थान के कोटपुतली जिले से गिरफ्तार किया जबकि साजिश में शामिल एक अन्य आरोपी रायपुर के निवासी अंकुश उर्फ गोलू को देहरादून से गिरफ्तार किया गया। घटना में अब तक पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

बिना रजामंदी के किसी और व्यक्ति द्वारा गिरवी रखे गए अपने वाहन को वापस मांगने को लेकर रविवार देर रात दो पक्षों के बीच विवाद हो गया था। इसी दौरान एक पक्ष ने गोलियां चला दीं जिसमें वाहन के मालिक दीपक बडोला की मृत्यु हो गयी तथा उनके दो मित्र मनोज नेगी और संजय क्षेत्री घायल हो गए थे। बडोला ‘प्रॉपर्टी डीलिंग’ का काम करता था।

रविवार देर रात हुई गोलीबारी में तीन आरोपियों-सोनू भारद्वाज, उसके भाई मोनू भारद्वाज तथा शंभु यादव को सोमवार को गिरफ्तार किया गया। भारद्वाज बंधु सामान गिरवी रखकर लोगों को ब्याज पर धन देने का काम करते हैं और कथित तौर पर उन्होंने तथा उनके साथियों ने गोलियां चलाईं।

अधिकारियों ने बताया कि घटना के दो अन्य आरोपियों की तलाश में पुलिस लगातार दबिश दे रही है और उन्हें भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

डोभाल चौक के आसपास रहने वाले स्थानीय लोगों ने आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग को लेकर प्रदर्शन किया तथा रिंग रोड को जाम कर दिया। उन्होंने भारद्वाज बंधुओं पर माफियाराज चलाने तथा अपने घर पर अपराधिक तत्वों को प्रश्रय देकर क्षेत्र का माहौल खराब करने का आरोप लगाते हुए उनकी अवैध संपत्ति को ढहाए जाने की मांग की।

देहरादून के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने बताया कि आमजन की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए देहरादून नगर निगम की टीम को बुलाकर आरोपियों की संपत्ति की पैमाइश कराई गयी है। उन्होंने कहा कि अगर आरोपियों द्वारा अतिक्रमण करना या अवैध संपत्ति बनाना पाया गया तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य का माहौल खराब करने की छूट किसी को नहीं दी जाएगी। उन्होंने कहा कि सरकार पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है और बदमाशों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

धामी ने आपराधिक प्रवृत्ति वालों को सीधी चेताावनी देते हुए कहा कि वे उत्तराखंड छोड़ दें नहीं तो सरकार को उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करनी पड़ेगी।

उन्होंने कहा कि अपराधियों की अवैध संपत्ति, कारोबार और बदमाशों से जुड़ाव रखने वालों की भी जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि नगर निगम और मसूरी- देहरादून विकास प्राधिकरण से आरोपियों की संपत्ति के बारे में रिपोर्ट मांगी गयी है।

भाषा दीप्ति आशीष

आशीष

आशीष