नयी दिल्ली, 21 नवंबर (भाषा) कांग्रेस ने मणिपुर की स्थिति को लेकर बृहस्पतिवार को कहा कि राज्य के लोग एक ‘अंशकालिक राज्यपाल, विफल मुख्यमंत्री और ‘अति-विफल गृह मंत्री’ से बेहतर के हकदार हैं।
पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने मणिपुर में पूर्णकालिक राज्यपाल नहीं होने का उल्लेख किया।
असम के राज्यपाल लक्ष्मण प्रसाद आचार्य के पास फिलहाल मणिपुर के राज्यपाल का अतिरिक्त प्रभार है।
रमेश ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘31 जुलाई, 2024 से मणिपुर में कोई पूर्णकालिक राज्यपाल नहीं है। जिन पर वर्तमान में जिम्मेदारी है, वह अपना अधिकांश समय असम में बिताते हैं। एक प्रतिष्ठित आदिवासी राजनीतिक नेता अनुसुइया उइके जी का कार्यकाल 18 महीने से भी कम कर दिया गया था। यहां तक कि वह इस बात से भी हैरान हैं कि बार-बार अनुरोध के बावजूद प्रधानमंत्री मोदी ने राज्य का दौरा क्यों नहीं किया।’’
उन्होंने दावा किया, ‘‘एक अंशकालिक राज्यपाल, एक विफल मुख्यमंत्री और एक अति-विफल केंद्रीय गृह मंत्री। निश्चित रूप से मणिपुर के लोग बेहतर के हकदार हैं।’’ भाषा हक हक रंजन
रंजन