जम्मू-कश्मीर के लोग अपनी जमीन के मालिक हैं: फारूक अब्दुल्ला

जम्मू-कश्मीर के लोग अपनी जमीन के मालिक हैं: फारूक अब्दुल्ला

  •  
  • Publish Date - September 5, 2024 / 06:39 PM IST,
    Updated On - September 5, 2024 / 06:39 PM IST

श्रीनगर, पांच सितंबर (भाषा) नेशनल कांफ्रेंस (नेकां) के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने बृहस्पतिवार को कहा कि जम्मू कश्मीर के लोग केंद्र के गुलाम नहीं हैं, बल्कि वे अपनी जमीन के असली मालिक हैं।

अब्दुल्ला ने बडगाम जिले के बीरवाह में संवाददाताओं से कहा, ‘‘मैं आपको एक बात बता दूं… हम उनके गुलाम नहीं हैं। इस राज्य के लोग इस जगह के मालिक हैं, इसे याद रखें।’’

पूर्व मुख्यमंत्री अब्दुल्ला ने यह टिप्पणी तब की जब उनसे पूछा गया कि क्या उन्हें उम्मीद है कि विधानसभा चुनाव के बाद केंद्र जम्मू-कश्मीर का राज्य का दर्जा बहाल कर देगा।

अब्दुल्ला बीरवाह क्षेत्र से पार्टी उम्मीदवार के साथ आए थे जो नामांकन पत्र दाखिल करने आये थे। अब्दुल्ला ने कहा कि कश्मीर में भाजपा के समर्थकों को जल्द से जल्द होश में आना चाहिए।

उन्होंने कहा, ‘‘मैं उनके चाटुकारों से कहता हूं कि वे होश में आ जाएं। तूफान आएगा और उन्हें उसका सामना करना पड़ेगा।’’

कुछ नेताओं के नेशनल कॉन्फ्रेंस छोड़ने पर अब्दुल्ला ने कहा कि चुनाव के दौरान यह सामान्य प्रक्रिया है। उन्होंने कहा, ‘‘लोग आते-जाते हैं। हम इसमें क्या कर सकते हैं? चुनाव के दौरान यह प्रक्रिया चलती रहती है।’’

अलगाववादियों के चुनाव लड़ने पर नेकां अध्यक्ष अब्दुल्ला ने कहा कि यह सवाल उनसे पूछा जाना चाहिए जो यहां पाकिस्तान के समर्थन में नारे लगा रहे हैं।

भारत और पाकिस्तान के बीच बातचीत की उनकी लगातार मांग के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘‘यह बातचीत भारत के प्रधानमंत्री द्वारा पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के साथ की जा सकती है, फारूक अब्दुल्ला द्वारा नहीं।’’

भाषा अमित संतोष

संतोष